शहडोल। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई. जहां बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते कई फैसले लिए गए. इस दौरान सप्ताह में लॉक डाउन कब से कब तक, कितने बजे से कितने बजे तक होगा इस पर फैसला किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेन्स और मास्क को लेकर भी अब प्रशासन और सख़्ती बरतने के मूड में है.
जिला आपदा प्रबंधन की बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अब हर दिन पहले की तरह रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक लाॅकडाउन जारी रहा करेगा. इसके अलावा हर सप्ताह शनिवार की रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लाॅक डाउन किया जाएगा. इसके साथ ही जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इस लिए सभी मास्क लगाकर ही बाहर निकले तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकले.
इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि जिला स्तर पर कोविड़-19 नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद है. एक ब्यौहारी और एक धनपुरी के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. साथ ही सिविल अस्पताल ब्यौहारी में 30 बेड और सीएससी धनपुरी में 20 बेड की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. कलेक्टर ने बताया कि जिले में सैंम्पल कलेक्शन और टेस्टिंग बढ़ाई गई है. साथ ही जिले में 164 टीम थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य भी कर रही है. जिसके तहत करीब साढ़े 11 लाख लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है.