शहडोल। कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल करने के प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण कि रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जाने वाली यात्री बसों को तो पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था लेकिन अब मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश बीच भी यात्री बसों के आवागमन पर रोक दी गई है. लेकिन उत्तरप्रदेश जाने वाली यात्री बसों पर प्रतबंधित लगाने के बाद बीती रात को शहडोल बस स्टैंड से उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई बस पर यातायात पुलिस ने रात में ही तत्काल एक्शन लिया और बस जब्ती की कार्रवाई की.
इन बसों पर की गई कार्रवाई
ट्रैफिक डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया कि परिवहन आयुक्त ग्वालियर मध्यप्रदेश ने 29 अप्रैल को आदेश जारी किया था कि उत्तरप्रदेश यात्री बसों का आवागमन प्रतिबंधित लगाया गया है. आदेश के बावजूद बस दो बसें उत्तरप्रदेश जा रही थी, जिन्हें रात में ही जिले के थाना जयसिंहगर और थाना गोहपारू में जब्त किया गया. दोनों बसों के खिलाफ 188 आईपीसी एवं मोटर व्हीकर एक्ट की कई धाराओं में एक्शन लिया गया है.