शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है और अब इससे मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है, बीते गुरुवार को शहडोल जिले में कोरोना वायरस की वजह से दो और लोगों की मौत हो गई, इसके साथ ही जिले में अब कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या टोटल 7 हो चुकी है, जबकि 254 एक्टिव केस हैं.
कोरोना से दो और लोगों की मौत
जिले में बीते गुरुवार को कोरोना वायरस की वजह से दो और लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है, बताया जा रहा है कि दोनों मृतक जिला मुख्यालय के ही रहने वाले हैं, एक जैन मंदिर के पास रहने वाले व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है तो दूसरा मरने वाला व्यक्ति भी जिला मुख्यालय का ही है.
जिले में कोरोना की स्थिति
इसके साथ ही जिले में बीते गुरुवार को 332 नए कोरोना सैंपल लिए गए. जिसमें से 14,234 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें अब तक टोटल 711 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 452 कोरोना वायरस के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, बीते गुरुवार को भी 25 मरीज ठीक होकर घर लौट गए, अभी 254 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है. तो वहीं जिले में मरने वालों की संख्या 7 पहुंच चुकी है. अब तक 424 सकरी कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे, जिसमें 242 मुक्त कर दिए गए हैं और 182 अभी क्रियाशील हैं.
गौरतलब है कि शहडोल जिले में पिछले कुछ महीने से कोरोना का कहर लगातार देखने को मिल रहा है और जिले में काफी तेजी के साथ कोरोना का प्रसार हुआ है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना मरीजों के मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, ऐसे में कोरोना से कैसे जंग जीती जाए यह जिला प्रशासन और जिले के स्वास्थ अमले के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है.