शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में मृतकों में 11 मजदूर शहडोल जिले के थे, जिनके पार्थिव शरीर ट्रेन के माध्यम से लाए गए. 5 एंबुलेंस की मदद से मजदूरों के शवों को उनके उनके गृह ग्राम भेज दिया गया.
उमरिया के बाद सीधे ये ट्रेन शहडोल पहुंची. इस रेल हादसे में उमरिया जिले के भी 6 मजदूरों की मौत हो गई थी. जिनके शव उमरिया रेलवे स्टेशन पर उतारे गए. उसके बाद ट्रेन सीधे शहडोल पहुंची.
इस दौरान रेलवे स्टेशन में कलेक्टर, एसपी समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. बता दे कि औरंगाबाद रेल हादसे में मरने वाले मजदूरों में शहडोल जिले के 11 मजदूर हैं, जिसमें 9 मजदूर एक ही गांव अंतोली के हैं. एक मजदूर बैरिहा टोला का और एक गांव ब्यौहारी ब्लॉक के शहरगढ़ का है. गौरतलब है कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र में काम करते थे. लॉकडाउन में नौकरी नहीं मिलने से पैदल ही घर के लिए रवाना हो गए थे, और शुक्रवार को नींद लगने पर रेल पटरी पर सो गए. इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से इन सब की मौत हो गई.