शहडोल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में अपराधों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, इस दौरान घरेलू मारपीट और हिंसा में बढ़ोतरी देखी गई है.
कोरोना कर्फ्यू के कारण आपराधिक मामलों में कमी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से 27 अप्रैल तक जिले के विभिन्न थानों में कुल 544 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 1 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच 219 मामले दर्ज किए गए हैं, तो 9 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच में 234 मामले दर्ज किए गए हैं. इनके अलावा 91 मामले कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के रहे. इनमें से कुल अपराधों में 163 मामले शराब की अवैध बिक्री और जुआ सट्टा के भी शामिल रहें, जो 1 अप्रैल से 27 अप्रैल की अवधि में दर्ज किए गए.
पिछले 18 दिनों में इतने मामले सामने आए
कोरोना कर्फ्यू के पहले की बात की जाए तो 219 आपराधिक मामले सामने आएं. इनमें से हत्या, लूट, चोरी, मारपीट और दहेज को लेकर प्रताड़ना के मामले रहे. पशु तस्करी के मामले भी जैतपुर, गोहपारू, जयसिंहनगर और ब्यौहारी थाना क्षेत्रों में खूब सामने आएं. वहीं, 9 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू होते ही अपराधों में कमी देखने को मिली है. हालांकि, मारपीट और घरेलू हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. जिले के 12 थाना क्षेत्र में मारपीट और घरेलू हिंसा के मामले दर्ज हुए हैं.
कोरोना की कैद में युवाओं के सपने ! कॉलेज बंद, घर पर नहीं होती पढ़ाई
घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी
जिले के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू के बाद लोगों का घरों से निकलना कम हो गया है इसलिए आपराधिक घटनाओं में कमी आई है. वहीं, घरेलू हिंसा में कुछ बढ़ोतरी जरूर देखी गई है, हम उसपर कार्रवाई कर रहे हैं.