ETV Bharat / state

शहडोल के क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय ने IPL में पहला मैच खेला, बॉलिंग से किया प्रभावित

क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय ने शहडोल का नाम देश के पटल पर रोशन कर दिया है. उन्होंने मुंबई की टीम से पहला आईपीएल (IPL) मैच खेला. इसमें उन्होंने शानदार गेंजबाजी की है. कुमार कार्तिकेय को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नहीं लिया गया था. वह अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद मुंबई की टीम में उन्हें नेट प्रैक्टिस कराने के लिए चुना गया. वह नेट पर शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, लिहाजा आईपीएल के बीच में ही मुंबई ने उन्हें टीम में लेकर मैच खिलाया. (Cricketer of Shahdol Kumar Karthikeya) (Kumar Karthikeya played first match in IPL) (Kumar Karthikeya impressed by his bowling)

Kumar Karthikeya played first match in IPL
कार्तिकेय ने IPL में पहला मैच खेला
author img

By

Published : May 2, 2022, 1:19 PM IST

शहडोल। आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई को पहली जीत मिली. ये जीत आठ मैचों में लगातार हार के बाद मिली. इस जीत में युवा क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस के लिए लकी साबित हुए. अपना पहला मुकाबला खेल रहे युवा कुमार कार्तिकेय शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. उनकी गेंदबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

पहले ओवर में लिया विकेट : कुमार कार्तिकेय ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. पावरप्ले खत्म होने के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने कुमार कार्तिकेय को गेंद सौंप दी. कुमार कार्तिकेय ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि संजू सैमसन लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे और बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे. कुमार कार्तिकेय ने मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की 19 रन खर्च किए और 1 विकेट निकाला. इस दौरान उनकी इकॉनमी रही 4.75 की.

शहडोल से खेला शुरुआती क्रिकेट : कुमार कार्तिकेय ने अपने इस क्रिकेट करियर में काफी संघर्ष किया है. क्रिकेट खेलने के लिए वो कई साल पहले शहडोल पहुंचे हुए थे. शुरुआती क्रिकेट कुमार कार्तिकेय ने शहडोल से ही खेला. इन दिनों मध्यप्रदेश की रणजी टीम से खेल रहे हैं. आज भी शहडोल टीम से कुमार कार्तिकेय क्रिकेट खेलते हैं. शहडोल में वह काफी लोकप्रिय हैं. यहां के क्रिकेटरों के लिए वह आदर्श हैं. आईपीएल के पहले मैच में कुमार कार्तिकेय जब गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाज उनकी गेंद को खेलने में परेशान हो रहे थे तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था.

परिवार के साथ जनरल वीके सिंह ने महाकाल के दरबार में झुकाया शीश, खलिस्तानियों को लेकर कही यह बात

आईपीएल के बीच में ही मुंबई इंडियंस ने खरीदा : बता दें कि कुमार कार्तिकेय आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी शामिल हुए थे, लेकिन तब उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया था. वह अनसोल्ड रहे थे. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें नेट गेंदबाजी के लिए बुलाया. वह लगातार आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नेट गेंदबाजी कर रहे थे. इसी बीच एक खिलाड़ी के चोटिल हो जाने के बाद कुमार कार्तिकेय को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. (Cricketer of Shahdol Kumar Karthikeya ) (Kumar Karthikeya played first match in IPL) Kumar (Karthikeya impressed by his bowling)

शहडोल। आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई को पहली जीत मिली. ये जीत आठ मैचों में लगातार हार के बाद मिली. इस जीत में युवा क्रिकेटर कुमार कार्तिकेय मुंबई इंडियंस के लिए लकी साबित हुए. अपना पहला मुकाबला खेल रहे युवा कुमार कार्तिकेय शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. उनकी गेंदबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

पहले ओवर में लिया विकेट : कुमार कार्तिकेय ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. पावरप्ले खत्म होने के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने कुमार कार्तिकेय को गेंद सौंप दी. कुमार कार्तिकेय ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. बता दें कि संजू सैमसन लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे और बड़े-बड़े शॉट लगा रहे थे. कुमार कार्तिकेय ने मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की 19 रन खर्च किए और 1 विकेट निकाला. इस दौरान उनकी इकॉनमी रही 4.75 की.

शहडोल से खेला शुरुआती क्रिकेट : कुमार कार्तिकेय ने अपने इस क्रिकेट करियर में काफी संघर्ष किया है. क्रिकेट खेलने के लिए वो कई साल पहले शहडोल पहुंचे हुए थे. शुरुआती क्रिकेट कुमार कार्तिकेय ने शहडोल से ही खेला. इन दिनों मध्यप्रदेश की रणजी टीम से खेल रहे हैं. आज भी शहडोल टीम से कुमार कार्तिकेय क्रिकेट खेलते हैं. शहडोल में वह काफी लोकप्रिय हैं. यहां के क्रिकेटरों के लिए वह आदर्श हैं. आईपीएल के पहले मैच में कुमार कार्तिकेय जब गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाज उनकी गेंद को खेलने में परेशान हो रहे थे तो हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था.

परिवार के साथ जनरल वीके सिंह ने महाकाल के दरबार में झुकाया शीश, खलिस्तानियों को लेकर कही यह बात

आईपीएल के बीच में ही मुंबई इंडियंस ने खरीदा : बता दें कि कुमार कार्तिकेय आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी शामिल हुए थे, लेकिन तब उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया था. वह अनसोल्ड रहे थे. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें नेट गेंदबाजी के लिए बुलाया. वह लगातार आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नेट गेंदबाजी कर रहे थे. इसी बीच एक खिलाड़ी के चोटिल हो जाने के बाद कुमार कार्तिकेय को मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया. (Cricketer of Shahdol Kumar Karthikeya ) (Kumar Karthikeya played first match in IPL) Kumar (Karthikeya impressed by his bowling)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.