ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट, कोरोना के खौफ से अब गांवों में एंट्री नहीं आसान

शहडोल में पिछले एक दो दिन से ये देखने को मिल रहा है की गांव के लोग खुद ही अपने-अपने गांवों को सील कर रहे हैं और बाहर से आने वाले लोगों को बिना वाजिब कारण एंट्री नहीं दे रहे हैं साथ ही लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 30, 2020, 4:44 PM IST

Corona virus fear in Shahdol
कोरोना वायरस का खौफ

शहडोल। जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, बाहर से आये तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. तीनों मजदूर गांव के हैं जिसके बाद अब जिले के गांवों में काफी खौफ का माहौल है, लोग डरे हुए हैं. पिछले एक दो दिन से ये देखने को मिल रहा है की गांव के लोग खुद ही अपने-अपने गांवों को सील कर रहे हैं और बाहर से आने वाले लोगों को बिना वाजिब कारण एंट्री नहीं दे रहे हैं साथ ही लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं.

अब गांवों में एंट्री आसान नहीं
शहडोल जिले के उधिया गांव में भी बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, गांव की सीमा को लकड़ी से सील कर दिया गया है और गांव में बाहर से आने वालों की एंट्री बंद कर दी गई है, बाहर से आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है और गांव के लोगों को भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. उधिया गांव के लोगों का ये भी कहना है कि वो अपने गांव में अप्रवासी मजदूरों को स्कूल में नहीं आने देना चाहते. क्योंकि वो नियमों का पालन नहीं करेंगे और फिर गांव में भी संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा.
Corona virus fear in Shahdol
गांव में भी बैरिकेड्स

उधिया गांव के ही एक ग्रामीण कहते हैं कि शासन प्रशासन तो उनकी सुरक्षा कर ही रही है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में गांव वालों का भी कर्तव्य बनता है कि वो अपने गावों को सेफ करें और इस महामारी से बचाएं. गांव वालों का ये भी कहना है कि इससे बचाव के लिए सावधानी और सोशल डिस्टेंस ही एक रास्ता है इसलिए वो लोग अब अपने गांव की सुरक्षा में खुद ही लगे हुए हैं.

Corona virus fear in Shahdol
कोरोना वायरस का खौफ
गांव खुद को कर रहे सील

वहीं नरगी गांव के युवाओं ने भी बैरिकेट्स लगा रखा है उनका साफ कहना है वो अब अपने गांव में बाहर के लोगों को एंट्री नहीं देंगे, जो जरूरी काम वाले हैं उन्हें ही एंट्री दी जाएगी. क्योंकि कोरोना महामारी का गावों मे अब बहुत खौफ है. इसके अलावा छिरिहटी, खैरहनी, सामतपुर, कंचनपुर, विचारपुर, रसमोहनी, गरफंदिया, धुरवार, नवगवां, करकटी, सिरोज़ा, मड़वा, चटहा गांव को अब ग्रामीणों ने खुद ही लॉक कर लिया है और अब बिना बहुत जरूरी काम के, दूसरे गांव या बाहर से आने वालों को एंट्री नहीं दे रहे हैं. जिले के कई गांव लगातार खुद ही अपने गावों को सील कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जिले में तीन कोरोना के पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद गावों में इस महामारी को लेकर काफी खौफ है, और अब गांव वाले अपनी सुरक्षा को लेकर खुद ही आगे आ रहे हैं और गांव को खुद ही सील कर अपने गांव की इस महामारी से सुरक्षा करने में जुट चुके हैं.

शहडोल। जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, बाहर से आये तीन मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. तीनों मजदूर गांव के हैं जिसके बाद अब जिले के गांवों में काफी खौफ का माहौल है, लोग डरे हुए हैं. पिछले एक दो दिन से ये देखने को मिल रहा है की गांव के लोग खुद ही अपने-अपने गांवों को सील कर रहे हैं और बाहर से आने वाले लोगों को बिना वाजिब कारण एंट्री नहीं दे रहे हैं साथ ही लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं.

अब गांवों में एंट्री आसान नहीं
शहडोल जिले के उधिया गांव में भी बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं, गांव की सीमा को लकड़ी से सील कर दिया गया है और गांव में बाहर से आने वालों की एंट्री बंद कर दी गई है, बाहर से आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है और गांव के लोगों को भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. उधिया गांव के लोगों का ये भी कहना है कि वो अपने गांव में अप्रवासी मजदूरों को स्कूल में नहीं आने देना चाहते. क्योंकि वो नियमों का पालन नहीं करेंगे और फिर गांव में भी संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा.
Corona virus fear in Shahdol
गांव में भी बैरिकेड्स

उधिया गांव के ही एक ग्रामीण कहते हैं कि शासन प्रशासन तो उनकी सुरक्षा कर ही रही है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में गांव वालों का भी कर्तव्य बनता है कि वो अपने गावों को सेफ करें और इस महामारी से बचाएं. गांव वालों का ये भी कहना है कि इससे बचाव के लिए सावधानी और सोशल डिस्टेंस ही एक रास्ता है इसलिए वो लोग अब अपने गांव की सुरक्षा में खुद ही लगे हुए हैं.

Corona virus fear in Shahdol
कोरोना वायरस का खौफ
गांव खुद को कर रहे सील

वहीं नरगी गांव के युवाओं ने भी बैरिकेट्स लगा रखा है उनका साफ कहना है वो अब अपने गांव में बाहर के लोगों को एंट्री नहीं देंगे, जो जरूरी काम वाले हैं उन्हें ही एंट्री दी जाएगी. क्योंकि कोरोना महामारी का गावों मे अब बहुत खौफ है. इसके अलावा छिरिहटी, खैरहनी, सामतपुर, कंचनपुर, विचारपुर, रसमोहनी, गरफंदिया, धुरवार, नवगवां, करकटी, सिरोज़ा, मड़वा, चटहा गांव को अब ग्रामीणों ने खुद ही लॉक कर लिया है और अब बिना बहुत जरूरी काम के, दूसरे गांव या बाहर से आने वालों को एंट्री नहीं दे रहे हैं. जिले के कई गांव लगातार खुद ही अपने गावों को सील कर रहे हैं.

गौरतलब है कि जिले में तीन कोरोना के पॉजिटिव मरीज़ मिलने के बाद गावों में इस महामारी को लेकर काफी खौफ है, और अब गांव वाले अपनी सुरक्षा को लेकर खुद ही आगे आ रहे हैं और गांव को खुद ही सील कर अपने गांव की इस महामारी से सुरक्षा करने में जुट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.