शहडोल। पूरे भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले राउंड की शुरुआत 16 जनवरी से हो गई थी. वैक्सीनेशन के पहले राउंड में स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन डोज लग चुकी है. 3 और 4 फरवरी को वैक्सीनेशन का माप अप राउंड आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान छूटे स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी की गई है.
22 जगह होंगे सत्र
जिले में टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि अभी हम प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही टीका लगा रहे है. इसके लिए अभी हमने 30 तारीख तक टीकाकरण का अभियान चलाया है. इसके बाद 3 और 4 फरवरी को को मापप सेशन प्लान कर रहे हैं. जिले के अंदर 3 तारीख को हम टीकाकरण के 22 जगह सत्र लगा रहे हैं. कोविड टीकाकरण के लिए इनमें जो हेल्थ वर्कर्स किसी वजह से छूट गए थे, उनको वापस चिन्हित कर वैक्सीनेशन करवाएंगे.
65% स्वास्थ्य कर्मचारियों को लग चुका है टीका
जिला टीकाकरण अधिकारी बताते हैं कि, अभी तक हमने जिले में 65 प्रतिशत तक लक्ष्य हासिल कर लिया है. हमने 65 प्रतिशत रजिस्टर्ड स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगा दिया है. 3 तारीख को हम बड़ी कार्ययोजना के साथ सत्र आयोजित कर रहे हैं. पूरे जिले में 22 जगह पर हम सत्र आयोजित करेंगे. जहां सभी को टीकाकरण करने की हमारी आशा है. इसके अलावा 4 फरवरी को भी माप अप राउंड रहेगा उस दिन भी हम छूटे हुए लोगों का टीकाकरण करेंगे.
7 फरवरी तक रेवेन्यू और पंचायत विभाग का होगा रजिस्ट्रेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे बताते हैं कि, 7 फरवरी तक रेवेन्यू और पंचायत विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन करना है. उनका डेटा अपडेट करना है. उनके डेटा का अपडेशन कोविड पोर्टल पर किया जा रहा है. 7 फरवरी के बाद उनका वैक्सीनेशन की गाइडलाइन प्राप्त होगी. जिसके बाद आगे फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी.