शहडोल। जहां कोरोना की दूसरी लहर एक बार फिर से देश में अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी है. अब हर जगह कोरोना से सावधानी बरतने और उससे बचाव के तरीके अपनाने की सलाह दी जा रही है, तो वहीं इस बीच शहडोल के ब्यौहारी के शासकीय कन्या उ.मा विद्यालय में एक छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. एक ओर जहां अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल खोले जाने की बात चल रही थी .उसी बीच स्कूली छात्रा का इस तरह से कोरोना पॉजिटिव आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या कोरोना की दूसरे लहर को देखते हुए स्कूल खोले जाएंगे, या फिर फिलहाल बंद ही रहेंगे.
महाराष्ट्र के लिए यात्री बस सेवा प्रतिबंधित, 72 घंटे पहले कोरोना जांच अनिवार्य
स्कूल बंद, परिसर को किया गया सैनेटाइज
ब्यौहारी के शासकीय कन्या उ.मा विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा-11वीं कला संकाय की एक छात्रा की तबियत ज्यादा खराब होने पर उसकी कोरोना जांच कराया गया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही जिले में भी हड़कंप मच गया है. जिसके बाद विद्यालय की 4 से 5 छात्राओं को भी बुखार, सिरदर्द की शिकायत आ रही थी, एसडीएम के मुताबिक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. तो वहीं स्कूल के बाकी के छात्राओं का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. उनके संपर्क लिस्ट भी बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा पूरे परिसर को सेनेटाइज कर दिया गया है और स्कूल को भी पूरी तरह से तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है.