शहडोल। जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है, दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सन्नाटा पसर गया है, गांव, शहर हर जगह खौफ का माहौल है. प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है. प्रशासन ने गोहपारू जनपद के दोनों गांव बरेली और लेदरा गांव (जहां से कोरोना मरीज सामने आए हैं) को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए सील कर दिया है. गांव के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं, बस एक रास्ता ही खोला गया है जहां पुलिस बल मौजूद है.
ड्रोन कैमरे से निगरानी
कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए दोनों गांवों की निगरानी ड्रोन से भी कराई जा रही है और सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि, गांव के व्यक्ति किसी भी कीमत पर एक दूसरे के संपर्क में न आएं, अब 14 दिन तक प्रशासन ही उन्हें जरूरत का सामान दिलाएगा, इतना ही नहीं प्रशासन के अलावा कोई भी व्यक्ति न तो गांव के अंदर जा सकेगा और न ही गांव के बाहर आ सकेगा, 14 दिन तक ऐसी ही व्य़वस्था रहेगी.