शहडोल। कोरोना प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक की गई, जिसमें कोरोना से निपटने के लिए सभी उपाय और सुझावों पर चर्चा की गई. इस दौरान कोरोना प्रभारी मंत्री ने कोरेाना वालेंटियर्स से कहा कि होम आइसोलेशन मरीजों की बेहतर देखभाल की जाए, साथ ही निगरानी करें, कि मरीज घर से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं.
'कोरोना से लड़ाई में जो भी जरूरत हो बताएं'
कोरोना प्रभारी मंत्री ने बैठक में जन प्रतिनिधियों से कोरोना के नियंत्रण के संबंध में सुझाव भी मांगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिला स्तर पर जिन सुझावों पर अमल करना संभव है, उन्हें अपनाया जाए. जो उच्च स्तर पर संभव है, उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए. जैसे जिले में चिकित्सकों की कमी या अन्य सुझाव. उन सुझावों को प्रदेश स्तर पर चर्चा के लिए रखेंगे. प्रयास करेंगे कि जिले को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए.
विदिशा: लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने वाले व्यापारियों का चालान
कोरोना से लड़ाई के लिए प्रदेश भर में अलग-अलग मंत्रियों को जिले का कोरोना प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जिसके बाद बिसाहूलाल सिंह भी जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रहे हैं.