शहडोल: सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने शहडोल जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में सहकारिता समितियों के कर्मचारी जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक पर इकट्टा हुए.
कई मांगों को कर्मचारी महासंघ का धरना
सहकारिता समितियों के सभी कर्मचारियों ने जयस्तंभ चौक पर धरना प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन कई मांगों को लेकर कर्मचारी कर रहे हैं, इन कर्मचारियों का कहना है कि ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, कलम बंद प्रदर्शन के तहत सहकारी समिति के सभी कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है. और आम नागरिकों और सरकार प्रशासन को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है. कर्मचारियों का कहना है कि वो कई दिनों से लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.