शहडोल। जिले में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. आलम यह है कि जिले में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पार करने के कगार पर है तो वहीं डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे लेकर लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ने उनका हाल बेहाल कर दिया है तो वहीं जरूरत के हर सामान पर महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
आसमान पर पेट्रोल डीजल के दाम
शहडोल जिले में पेट्रोल और डीजल के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उससे लोगों का हाल बेहाल है. जिले में आज पेट्रोल 96.42 रू. प्रति लीटर की दर से मिल रहा था तो वहीं प्रीमियम रेट पर नजर डालें तो 99.31 रू. रहे लगभग 100 रू. के करीब प्रीमियम पेट्रोल पहुंच चुका है. वहीं डीजल 86.53 रू. प्रति लीटर है. जिस तरह से हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है, उससे कब यह 100 रुपये पार कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता.
लोगों का हाल बेहाल
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम लोगों का कहना है कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. उससे उनका हाल बेहाल है. इससे उनके मासिक बजट पर भी असर पड़ रहा है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल के ही दाम नहीं बढ़ रहे, बल्कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है. एक आम इंसान इस महंगाई की मार को कैसे झेल पाएगा. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ेगी
कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम जगवानी कहते हैं कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं हैं जो अछूता रहे. परिवहन का प्रभाव व्यापार के हर क्षेत्र में पड़ेगा और महंगाई अनायास बढ़ेगी. क्योंकि पेट्रोल और डीजल के बिना कोई भी सामान एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र नहीं आ,जा सकता है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से हर वस्तु, हर क्षेत्र पर इसका असर पड़ेगा. इसलिए राज्य शासन से अनुरोध है की इस पर विचार करना चाहिए. वहीं पेट्रोल और डीजल के लिए ज्यादा टैक्स जो राज्य शासन द्वारा लिया जा रहा है. उसे कम करना चाहिए, जिससे मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के मूल्य पर अंकुश लगाया जा सके. शहडोल में वैसे भी कोई भी बड़ा व्यापार और उद्योग नहीं है. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है.
कीमतों को कम करे सरकार
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय अवस्थी कहते हैं कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. उससे यह बात तो जाहिर है कि हर चीज पर हर वस्तु पर महंगाई की मार पड़ेगी. शहडोल जिले में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में मिल रहा है. बगल में छत्तीसगढ़ है वहां पर यहां से कम से कम 6 रुपए सस्ता डीजल और पेट्रोल मिल रहा है. सरकार को कीमतों को कम करना चाहिए. वहीं अगर ऐसा नहीं किया गया तो बाजार पर इसका बहुत बड़ा असर पड़ेगा और आम आदमी की जेब पर भी इसका असर पड़ेगा.