शहडोल। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने साइकिल और बैलगाड़ी निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना भूल गए. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ी हुई कीमतों का विरोध करते हुए साइकिल और बैलगाड़ी चलाकर रैली निकाली. इसके साथ ही उन्होंने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा.
नारेबाजी के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर थे. जिसमें राज्य सरकार मुर्दाबाद लिखा था. कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए साइकिल और बैलगाड़ी से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां सभी कार्यकर्ता ने दाम वापस लेने की मांग की.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष आजाद बहादुर ने कहा कि शहर में कांग्रेस का प्रदर्शन इसलिए है क्योंकि जनविरोधी नीतियों के चलते केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि कर रही है. पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों की वृद्धि अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मूल्यों के आधार पर तय होता है जबकि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम होने के बाद भी देश में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. जिससे महंगाई ने आम व्यक्ति की कमर तोड़ दी है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए. इस दौरान बहुत से कार्यकता मास्क तक नहीं पहने हुए थे.