शहडोल। इन दिनों से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. आए दिन सीएम माफियाओं, गुंडो और बदमाशों को चेतावनी दे रहे हैं. सबसे पहले सीएम होशंगाबाद के बाबई से फॉर्म में नजर आए थे, वहीं आज शहडोल के ब्यौहारी पहुंचे सीएम ने एक बार फिर गुडों और माफियाओं को चेतावनी दे डाली. मामा शिवराज ने कहा कि मक्कार,गुंडे,बदमाश और माफिया को तबाह कर देंगे, उन्हें माटी में मिला देंगे.
बेइमान, मक्कार, गुंडे बदमाश माटी में मिला दिए जाएंगे
ब्यौहारी में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर बेइमान, मक्कार, गुंडे बदमाश माफियाओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे लोग माटी में मिला दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि देखो जनता के लिए तो मैं सेवक हूं, मेरा भगवान मेरी जनता जनार्दन है, जनता ही अपनी भगवान है. सीएम ने कहा कि जनता के लिए मैं फूल से ज्यादा कोमल, लेकिन गुंडे, बदमाश, माफिया बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले, जनता के साथ लूट करने वाले किसी बेईमान मक्कार गुंडे बदमाश को नहीं छोड़ूंगा, सब तबाह कर दिए जाएंगे माटी में मिला दिए जाएंगे.
आजकल पूरे प्रदेश में इस तरह के जितने बदमाश हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, कोई भी गुंडा नहीं बचेगा, चाहे रेत माफिया हो, चाहे दारू माफिया हो, चाहे गन माफिया हो कोई भी नहीं बचेगा. माता बहनों की तरफ बेटियों की तरफ नजर उठाने वालों को माटी में मिला दिया जाएगा. उनको हम किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.
अधिकारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ढंग से काम करने वालों को पुरस्कृत करता हूं और काम नहीं करने वालों को हटा भी देता हूं. यह सीधी साफ बात है. ईमानदारी से जनता की सेवा हो और सारी शासकीय योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से जनता को लाभ मिले यही मेरे निर्देश हैं. इसका पूरी तरह से पालन किया जाए.
सौगातों की लगाई बौछार
इस दौरान सीएम ने सौगातों की भी बौछार लगा दी. मुख्यमंत्री ने ब्यौहारी में आयोजित जन सभा में ब्यौहारी विधानसभा के विकास के लिए अनेक सौगातों की घोषणा की. उन्होंने ब्यौहारी कटनी मार्ग में विजयासोता के 37/10 किमी का सोन नदी में पुल निर्माण का लोकार्पण करते हुए दूसरा पुल भी स्वीकृत करने की बात कही. इस पुल की लागत लगभग 112 करोड़ रूपए है. पुल के बन जाने से ब्यौहारी से कटनी की दूरी 40 किमी कम हो जाएगी.
वहीं उन्होंने ब्यौहारी को नगर पालिका का दर्जा देने, ब्यौहारी महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा देने, ब्यौहारी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में नया महाविद्यालय खोलने, बाण सागर विस्थापितों की समस्याओं का निदान करने , वन्य जीवों से आम जन की सुरक्षा के सभी प्रबंध करने, सिंचाई हेतु सर्वे कराकर माइक्रो इरीगेशन की सुविधा उपलब्ध कराने, ब्यौहारी मे आईटीआई प्रारंभ करने, घरेलू एवं लघु उद्योगों की स्थापना और एक- एक करके सडकों का निर्माण कराने की घोषाणा की.
पढ़ें:शिवराज की चेतावनी- राज्य छोड़ दें माफिया, नहीं तो जमीन के अंदर गाड़ देंगे
बाबई में फॉर्म में नजर आए थे सीएम
बता दें 25 दिसंबर को होशंगाबाद के बाबई में पीएम सम्मान निधि ऑनलाइन ट्रांसफर का कार्यक्रम था. जहां सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं. गड़बड़ करने वाले को छोड़ेंगे नहीं, मामा फार्म में है. एक तरफ माफियाओं के खिलाफ मसल पावर का अभियान चल रहा है, रसूख का इस्तेमाल करके, कहीं अवैध कब्जा कर लिया, भवन टांग दिया, कहीं ड्रग माफिया... सुन लो रे! मध्य प्रदेश छोड़ दो नहीं तो जमीन मे गाड़ दूंगा, पता भी नहीं चलेगा.
पढ़ें:अफसरों को शिवराज की चेतावनी, 'लापरवाही बरती तो टांग दूंगा'
अफसरों को टांगने की कही थी बात
वहीं 9 जनवरी को राजधानी स्थित ग्लोबल स्किल पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम ने अधिकारियों को टांगने की बात कही थी. सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि काम समय पर पूरा होना चाहिए. गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना. जैसा प्रेजेंटेशन दिखाया है वैसा ही प्रोजेक्ट बनना चाहिए. सीएम ने कहा था कि गलती हुई, तो टांग दूंगा. पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. बस काम समय पर होना चाहिए यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है.