शहडोल। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे, जिसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह कार्यक्रम शहडोल जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक ग्राउंड में होना है, जहां पर काफी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज राज्यस्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही करोड़ों के कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे, कुछ की आधारशिला भी रखेंगे.
सीएम शिवराज का शहडोल दौरा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11:20 में भोपाल से चलेंगे, और 11:55 पर जबलपुर पहुंचेंगे. यहां से 12:00 बजे सीएम शिवराज रवाना होंगे और शहडोल के जमुई हेलीपैड में 12:45 पर पहुंचेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, और फिर इसके बाद दोपहर में 3.15 जमुई हेलीपैड से दमोह के लिए रवाना होंगे और 4:15 बजे दमोह जिले के होमगार्ड ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां वो स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
स्कूटी वितरण में होंगे शामिल: बता दें कि, अपने शहडोल जिले के इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम और जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल संभाग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबी सौंपेंगे, जिसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली हैं.
करोड़ों रुपये के कार्यों का लोकार्पण: इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने शहडोल जिले के इस दौरे में लगभग 6.43 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. 96 करोड रुपए की लागत के निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना, एसएसजी क्रेडिट लिकेज, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कल्याण पेंशन योजना के हितग्राहियों को हित लाभों का वितरण भी करेंगे.
सीएम का जनदर्शन कार्यक्रम: बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान जनदर्शन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और इसके लिए शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड तक लगभग डेढ़ किलोमीटर के एरिया में उनका रोड शो भी होगा, जिसकी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. कार्यक्रम शहडोल जिला मुख्यालय में होना है इसके लिए पुलिस ने रूट प्लान भी तैयार कर लिया है. 23 अगस्त को किस तरफ से किन गाड़ियों को डाइवर्ट किया जाएगा, किन गाड़ियों को एंट्री दी जाएगी, कौन सा रोड चलेगा, कौन सा रोड बंद रहेगा, कब-कब रोड को ब्लॉक किया जाएगा, इन सभी बातों का ख्याल रखा गया है. इसके अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था बना ली गई है. जिससे जिला मुख्यालय में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और सुगमता से ट्रैफिक चलता रहे.