ETV Bharat / state

Shahdol News: शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम शिवराज, लंबे समय से लंबित मांग पूरी होने से क्षेत्र में खुशी की लहर - हरी झंडी दिखाएंगे सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 5 अक्टूबर को शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. आदिवासी अंचल शहडोल संभाग के लिए ये बड़ी सौगात है. लंबे समय से इस ट्रेन की मांग की जा रही थी. कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. Shahdol Nagpur train gift

CM Shivraj flag off Shahdol Nagpur train
शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम शिवराज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 7:16 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:42 PM IST

शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम शिवराज

शहडोल। आदिवासी बाहुल्य इलाका शहडोल संभाग से लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी कि यहां से नागपुर के लिए एक डायरेक्ट ट्रेन चाहिए. अब ये मांग चुनावी मुद्दा भी बन चुकी थी. आखिरकार लंबे समय बाद ही सही, ये मांग पूरी हो गई है. नागपुर के लिए ट्रेन शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है. शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सीएम शिवराज के अलावा कई वीवीआईपी शामिल रहेंगे. शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेन को रवाना करेंगे. Shahdol Nagpur train gift

रेल मंत्री भी साथ रहेंगे : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी साथ में आएंगे और सांसद भी रहेंगी. ये पूरा 1 घंटे का कार्यक्रम है. स्टेशन के बाहर एक छोटी सी सभा भी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बैरिकेट्स लगाए गए हैं. पुलिस बल को लगाया गया है. अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं. सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जमुई हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह शहडोल रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे. 10:10 बजे वह शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद 10:15 बजे पर प्लेटफार्म नंबर 2 से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. Shahdol Nagpur train gift

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है कार्यक्रम का ब्यौरा : सुबह 10:20 पर रेलवे स्टेशन के बाहर मंच पर सीएम आएंगे. डीआरएम बिलासपुर मंडल स्वागत उद्बोधन देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करेंगे. फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला जमुई हेलीपैड में प्रस्थान हो जाएगा. बता दें कि शहडोल संभाग से ज्यादातर मरीज नागपुर इलाज कराने के लिए जाते हैं. इसके लिए डायरेक्ट ट्रेन ना होने की वजह से बिलासपुर से ट्रेन पकड़नी पड़ती है या फिर कटनी से. इसीलिए शहडोल से नागपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन की मांग कई सालों से हो रही थी. Shahdol Nagpur train gift

शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम शिवराज

शहडोल। आदिवासी बाहुल्य इलाका शहडोल संभाग से लंबे समय से यह मांग चली आ रही थी कि यहां से नागपुर के लिए एक डायरेक्ट ट्रेन चाहिए. अब ये मांग चुनावी मुद्दा भी बन चुकी थी. आखिरकार लंबे समय बाद ही सही, ये मांग पूरी हो गई है. नागपुर के लिए ट्रेन शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है. शहडोल-नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए सीएम शिवराज के अलावा कई वीवीआईपी शामिल रहेंगे. शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेन को रवाना करेंगे. Shahdol Nagpur train gift

रेल मंत्री भी साथ रहेंगे : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी साथ में आएंगे और सांसद भी रहेंगी. ये पूरा 1 घंटे का कार्यक्रम है. स्टेशन के बाहर एक छोटी सी सभा भी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बैरिकेट्स लगाए गए हैं. पुलिस बल को लगाया गया है. अलग-अलग सेक्टर बनाए गए हैं. सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जमुई हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह शहडोल रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगे. 10:10 बजे वह शहडोल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद 10:15 बजे पर प्लेटफार्म नंबर 2 से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. Shahdol Nagpur train gift

ये खबरें भी पढ़ें...

ये है कार्यक्रम का ब्यौरा : सुबह 10:20 पर रेलवे स्टेशन के बाहर मंच पर सीएम आएंगे. डीआरएम बिलासपुर मंडल स्वागत उद्बोधन देंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करेंगे. फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला जमुई हेलीपैड में प्रस्थान हो जाएगा. बता दें कि शहडोल संभाग से ज्यादातर मरीज नागपुर इलाज कराने के लिए जाते हैं. इसके लिए डायरेक्ट ट्रेन ना होने की वजह से बिलासपुर से ट्रेन पकड़नी पड़ती है या फिर कटनी से. इसीलिए शहडोल से नागपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन की मांग कई सालों से हो रही थी. Shahdol Nagpur train gift

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.