शहडोल। कोरोना काल में इस बार व्यापारियों को दिवाली के त्यौहार में काफी उम्मीदें हैं. त्योहारी सीजन में धनतेरस दिवाली में बाजार में भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में किसी तरह की किसी को कोई परेशानी न हो. इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जिसमें एक रूट तैयार किया गया है. जिसके तहत चार पहिया वाहनों की आवाजाही कुछ मार्गों से अवरुद्ध रहेगी.
दिवाली को लेकर बाजार फिलहाल सज चुका है. ग्राहक भी लगातार बाजार पहुंच रहे हैं. ऐसे में बाजार में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने एक विशेष प्रकार की व्यवस्था बनाई है. फिलहाल चार पहिया वाहनों की एंट्री नहीं रहेगी. इसके लिए एक रूट तय किया गया है. वहीं पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है. जिससे बड़ी गाड़ियों को पार्किंग में लगाकर बाजार में लोग आसानी से खरीददारी कर सकते हैं.
यातायात व्यवस्था में बदलाव
यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी का कहना है कि 11 नवंबर को जिले के एसपी के साथ शहर का पैदल भ्रमण करने के बाद जो यातायात व्यवस्था के लिए प्लान तैयार किया गया है. उसमें नया गांधी चौक से लेकर जैन मंदिर, नटराज तिराहा, पुराना गांधी चौक, गंज का एरिया यहां पर किसी प्रकार के भी चार पहिया वाहन जो है वह प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए मार्केट के नजदीकी एरिया में पार्किंग स्थल की भी व्यवस्था की गई है. जिसमें पहला रघुराज स्कूल का मैदान है, और दूसरा मोहन राम तालाब का मैदान है, यह दो बड़े पार्किंग स्थल है. लोग यहां निश्चित स्थानों पर अपने वाहनों को पार्क करके बाजार में अपनी खरीदारी कर सकेंगे. यह व्यवस्था, धनतेरस से लेकर 14 नवंबर तक रहेगी, और जरूरत पड़ने पर आगे भी बढ़ाई जा सकती है.