ETV Bharat / state

कोरोना ने तोड़ दी छोटे व्यापारियों की कमर, जमा पूंजी खत्म होने के बाद फल बेचकर कर रहे गुजारा - शहडोल के छोटे व्यापारियों की स्थिति

कोरोना काल का असर हर वर्ग पर देखने को मिला है. ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो रिपोर्ट के जरिए शहडोल के छोटे व्यापारियों की स्थिति जानी है. लॉकडाउन के बाद इन व्यापारियों के धंधे चौपट हो गए, लिहाजा ये सभी व्यापारी जामुन और दूसरे फल बेचकर जीवन यापन करने को मजबूर हैं. पढ़िए पूरी खबर...

shahdol
कोरोना ने तोड़ दी छोटे व्यापारियों की कमर
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:09 PM IST

शहडोल। चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाले कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचाई. जब इस महामारी ने मध्यप्रदेश पर कहर बरपाया तो हर वर्ग के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. सबसे ज्यादा उन लोगों पर मार पड़ी, जो सुबह से शाम तक मेहनत करने के बाद रात के लिए रोटी जुटा पाते थे.

कोरोना ने तोड़ दी छोटे व्यापारियों की कमर

इस कोरोना ने शहडोल के छोटे व्यापारियों को ऐसा झटका दिया कि सबकुछ चौपट हो गया. थोड़ी बहुत जमा पूंजी इकट्ठी की थी वो लॉकडाउन के दौरान खर्च हो गई और अब छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. लॉकडाउन में किसी की दुकान ठप हो गई तो किसी का व्यापार डूब गया. लिहाजा अब वे जामुन और आम बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं.

Business down of small traders
जीरो बजट का बिजनेस

शहडोल में छोटा-मोटा बिजनेस खड़ा करने वाले व्यापारी आज जामुन और आम बेचकर गुजारा कर रहे हैं. ये व्यापारी सुबह सामान खरीदकर लाते हैं और दिनभर बेचने के बाद जो मुनाफा होता है उससे घर चला रहे हैं. गरीबी रेखा में नाम नहीं होने से लोगों को सरकार की तरफ से राशन भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में सभी छोटे व्यापारी जीरो बजट के व्यापार में जुट गए हैं.

Business down of small traders
लॉकडाउन के बाद छोटे व्यापारियों का हुआ हाल बेहाल

शहड़ोल में इन दिनों जामुन 20 रूपये किलो बिक रहा. इसलिए जीरो बजट वाले व्यापारी इन्हीं फलों से पूंजी बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अपना घर चला रहे हैं. कोरोना कहर के बाद गुजारा करने के लिए कुछ लोग घर में दूध बेचने को मजबूर हो गए तो कुछ ने दूसरे धंधे शुरू कर दिए. ग्रमीण बिजनेस एक्सपर्ट अभिषेक गुप्ता कहते हैं कि जब गांव में हॉट बाजार लगता तो वहां भी दुकान लगाते हैं, क्योंकि लंबे समय तक चले लॉक डाउन ने छोटे व्यापारियों का हाल बेहाल कर दिया है.

Business down of small traders
गांव-गांव से आम खरीदकर बेच रहे छोटे व्यापारी

इन व्यापारियों के चेहरे पर दिख रही परेशानी और कोरोना का डर साफ बता रहा है कि हालात कितने बिगड़ चुके हैं. वहीं इस कोरोना काल में कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं, हालांकि जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने में अभी समय लगेगा.

Business down of small traders
जामुन बेच रहे छोटे व्यापारी

शहडोल। चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाले कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचाई. जब इस महामारी ने मध्यप्रदेश पर कहर बरपाया तो हर वर्ग के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया. सबसे ज्यादा उन लोगों पर मार पड़ी, जो सुबह से शाम तक मेहनत करने के बाद रात के लिए रोटी जुटा पाते थे.

कोरोना ने तोड़ दी छोटे व्यापारियों की कमर

इस कोरोना ने शहडोल के छोटे व्यापारियों को ऐसा झटका दिया कि सबकुछ चौपट हो गया. थोड़ी बहुत जमा पूंजी इकट्ठी की थी वो लॉकडाउन के दौरान खर्च हो गई और अब छोटे व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. लॉकडाउन में किसी की दुकान ठप हो गई तो किसी का व्यापार डूब गया. लिहाजा अब वे जामुन और आम बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं.

Business down of small traders
जीरो बजट का बिजनेस

शहडोल में छोटा-मोटा बिजनेस खड़ा करने वाले व्यापारी आज जामुन और आम बेचकर गुजारा कर रहे हैं. ये व्यापारी सुबह सामान खरीदकर लाते हैं और दिनभर बेचने के बाद जो मुनाफा होता है उससे घर चला रहे हैं. गरीबी रेखा में नाम नहीं होने से लोगों को सरकार की तरफ से राशन भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में सभी छोटे व्यापारी जीरो बजट के व्यापार में जुट गए हैं.

Business down of small traders
लॉकडाउन के बाद छोटे व्यापारियों का हुआ हाल बेहाल

शहड़ोल में इन दिनों जामुन 20 रूपये किलो बिक रहा. इसलिए जीरो बजट वाले व्यापारी इन्हीं फलों से पूंजी बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अपना घर चला रहे हैं. कोरोना कहर के बाद गुजारा करने के लिए कुछ लोग घर में दूध बेचने को मजबूर हो गए तो कुछ ने दूसरे धंधे शुरू कर दिए. ग्रमीण बिजनेस एक्सपर्ट अभिषेक गुप्ता कहते हैं कि जब गांव में हॉट बाजार लगता तो वहां भी दुकान लगाते हैं, क्योंकि लंबे समय तक चले लॉक डाउन ने छोटे व्यापारियों का हाल बेहाल कर दिया है.

Business down of small traders
गांव-गांव से आम खरीदकर बेच रहे छोटे व्यापारी

इन व्यापारियों के चेहरे पर दिख रही परेशानी और कोरोना का डर साफ बता रहा है कि हालात कितने बिगड़ चुके हैं. वहीं इस कोरोना काल में कई लोग मौत के मुंह में समा गए हैं, हालांकि जिंदगी दोबारा पटरी पर लौटने में अभी समय लगेगा.

Business down of small traders
जामुन बेच रहे छोटे व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.