ETV Bharat / state

Crime Shahdol : बस कंडक्टर को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा, छह लोगों के खिलाफ FIR - युवक ने पिता व साथियों की मदद से पीटा

शहडोल जिले में सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं. यह घटना शहडोल जिले के केशवाही चौकी अंतर्गत अंतर्गत बताई जा रही है. इसमें बस में यात्री के आगे -पीछे बैठने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. (Bus conductor beaten up by villagers) (Bus conductor beat in Shahdol) (Video of beating viral)

Bus conductor beat in Shahdol
बस कंडक्टर को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 5:52 PM IST

शहडोल। केशवाही चौकी के तहत ग्राम कुम्हारी में साहू ट्रांसपोर्ट बस सर्विस के कंडक्टर पूरन सिंह बरगाही को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा. ग्रामीण अनिल बैगा व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप है. अनिल बैगा अपनी पत्नी के साथ 24 जून को इसी बस में सफर कर रहा था.आगे की सीट पर बैठने को लेकर बस कंडक्टर के साथ उसका विवाद हो गया. इस पर कंडक्टर ने अनिल और उसकी पत्नी को बस से उतार दिया था.

युवक ने पिता व साथियों की मदद से पीटा : यह बात अनिल को नागवार गुजरी और दूसरे दिन 26 जून को अनिल अपने अपने पिता शिवचरण और भाई मोनू सिंह इसके अलावा गांव के तीन चार अन्य लोगों के साथ मिलकर बस को रोककर कंडक्टर पूरन सिंह को बस से उतार कर बेरहमी से मारपीट की. मारपीट का वीडियो किसी यात्री ने बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Rape In Hotel: इंदौर के व्यापारी ने कारोबार के सिलसिले में युवती को उज्जैन बुलाया, होटल में किया दुष्कर्म और मारपीट

छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज : कंडक्टर की शिकायत पर केशवाही चौकी में अनिल बैगा, पिता शिवचरण भाई मोनू सहित तीन -चार अन्य ग्रामीणों के खिलाफ कई धाराओं में मामला कायम कर लिया है. केशवाही चौकी प्रभारी एलबी तिवारी का कहना है कि बस में आगे पीछे बैठने को लेकर परिचालक और ग्रामीणों में विवाद हुआ था. मामले की जांच जारी है. (Bus conductor beaten up by villagers) (Bus conductor beat in Shahdol) (Video of beating viral)

शहडोल। केशवाही चौकी के तहत ग्राम कुम्हारी में साहू ट्रांसपोर्ट बस सर्विस के कंडक्टर पूरन सिंह बरगाही को कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा. ग्रामीण अनिल बैगा व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप है. अनिल बैगा अपनी पत्नी के साथ 24 जून को इसी बस में सफर कर रहा था.आगे की सीट पर बैठने को लेकर बस कंडक्टर के साथ उसका विवाद हो गया. इस पर कंडक्टर ने अनिल और उसकी पत्नी को बस से उतार दिया था.

युवक ने पिता व साथियों की मदद से पीटा : यह बात अनिल को नागवार गुजरी और दूसरे दिन 26 जून को अनिल अपने अपने पिता शिवचरण और भाई मोनू सिंह इसके अलावा गांव के तीन चार अन्य लोगों के साथ मिलकर बस को रोककर कंडक्टर पूरन सिंह को बस से उतार कर बेरहमी से मारपीट की. मारपीट का वीडियो किसी यात्री ने बना लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Rape In Hotel: इंदौर के व्यापारी ने कारोबार के सिलसिले में युवती को उज्जैन बुलाया, होटल में किया दुष्कर्म और मारपीट

छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज : कंडक्टर की शिकायत पर केशवाही चौकी में अनिल बैगा, पिता शिवचरण भाई मोनू सहित तीन -चार अन्य ग्रामीणों के खिलाफ कई धाराओं में मामला कायम कर लिया है. केशवाही चौकी प्रभारी एलबी तिवारी का कहना है कि बस में आगे पीछे बैठने को लेकर परिचालक और ग्रामीणों में विवाद हुआ था. मामले की जांच जारी है. (Bus conductor beaten up by villagers) (Bus conductor beat in Shahdol) (Video of beating viral)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.