ETV Bharat / state

शहडोल: नहीं पास हो सका नगर पालिका का बजट, उपाध्यक्ष ने लगाया अध्यक्ष पर आरोप - ,नगर पालिका उपाध्यक्ष कुलदीप

शहडोल नगर पालिका में आज होने वाली बजट परिषद की बैठक को स्थगित करना पड़ा.

नगर पालिका में मौजूद पार्षद
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 8:50 PM IST

शहडोल। शहडोल नगर पालिका में आज होने वाली बजट परिषद की बैठक को स्थगित करना पड़ा. बताया जा रहा है कि पार्षदों का कोरम पूरा न होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा.


दरअसल, शहडोल नगर पालिका में आज बजट पास होना था. शहर में विकास कार्यों को लेकर इस बजट को काफी अहम माना जा रहा था, जिसके चलते परिषद की बैठक तो बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में पार्षदों का कोरम ही पूरा नहीं हो सका और बैठक को स्थगित करना पड़ा. वहीं नगर पालिका प्रभारी सीएमओ बृजेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्षदों की उपस्थिति नहीं थी, जिसके बाद कांग्रेसी यह कहकर चले गए की कोरम ही पूरा नहीं हो सका.

शहोडल नगर पालिका में नहीं पास हो सका बजट


नगर पालिका उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता कुलदीप, निगम अध्यक्ष उर्मिला कटारे पर जमकर बरसे. उपाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका में 39 पार्षद हैं. 14 पार्षद जब तक उपस्थित नहीं होंगे परिषद की बैठक आयोजित नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि 11 पार्षद ही थे, इसलिए बैठक अवैधानिक होती है. उन्होंने उर्मिला कटारे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सोच दूसरी ओर है तो पार्षद यहां आकर क्या करेंगे. वहीं उर्मिला ने सफाई देते हुए कहा कि यहां बीजेपी, कांग्रेस नहीं होता बल्कि कोरम पूरा होना जरूरी है.

शहडोल। शहडोल नगर पालिका में आज होने वाली बजट परिषद की बैठक को स्थगित करना पड़ा. बताया जा रहा है कि पार्षदों का कोरम पूरा न होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा.


दरअसल, शहडोल नगर पालिका में आज बजट पास होना था. शहर में विकास कार्यों को लेकर इस बजट को काफी अहम माना जा रहा था, जिसके चलते परिषद की बैठक तो बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में पार्षदों का कोरम ही पूरा नहीं हो सका और बैठक को स्थगित करना पड़ा. वहीं नगर पालिका प्रभारी सीएमओ बृजेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्षदों की उपस्थिति नहीं थी, जिसके बाद कांग्रेसी यह कहकर चले गए की कोरम ही पूरा नहीं हो सका.

शहोडल नगर पालिका में नहीं पास हो सका बजट


नगर पालिका उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता कुलदीप, निगम अध्यक्ष उर्मिला कटारे पर जमकर बरसे. उपाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका में 39 पार्षद हैं. 14 पार्षद जब तक उपस्थित नहीं होंगे परिषद की बैठक आयोजित नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि 11 पार्षद ही थे, इसलिए बैठक अवैधानिक होती है. उन्होंने उर्मिला कटारे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सोच दूसरी ओर है तो पार्षद यहां आकर क्या करेंगे. वहीं उर्मिला ने सफाई देते हुए कहा कि यहां बीजेपी, कांग्रेस नहीं होता बल्कि कोरम पूरा होना जरूरी है.

Intro:नहीं पास हो सका बजट, सत्ता पक्ष के ही पार्षद नहीं पहुंचे, जानिए क्या रही वजह

शहडोल- शहडोल नगरपालिका में आज बजट को लेकर परिषद की बैठक होनी थी, इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा था, क्योंकि आज बजट पास होना था, शहर में विकास कार्यों को लेकर इस बजट को काफी अहम माना जा था। इसीलिए परिषद की बैठक तो बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में पार्षदों का कोरम
ही पूरा नहीं ही सका जिसकी वजह से परिषद की बैठक को स्थिगित करना पड़ा।

नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ बृजेन्द्र वर्मा ने बताया कि आज परिषद की बैठक होनी थी, लेकिन कई पार्षदों की उपस्थिति नहीं थी, जिसके बाद कांग्रेसी पार्षद ये कहकर उठकर चले गए की कोरम पूरा नहीं हो रहा इसलिए बैठक नहीं होगी। भाजपा के ही पार्षद उपस्थित नहीं थे।

अध्यक्ष की कार्यशैली पर आरोप

शहडोल नगरपालिका के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता कुलदीप निगम अध्यक्ष उर्मिला कटारे पर जमकर बरसे, उपाध्यक्ष ने कहा कि शहडोल नगरपालिका में 39 पार्षद हैं, 14 पार्षद जबतक उपस्थित नहीं होंगे परिषद की बैठक आयोजित हो ही नहीं सकती। 11 पार्षद ही थे, इसलिए बैठक अवैधानिक होती, उपाध्यक्ष ने कहा कि सवाल तो ये खड़ा होता है कि अध्यक्ष के दल के ही सारे पार्षद गायब थे। एक समिति के सभापति को छोड़कर सभी गायब थे। नगरपालिका उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आपको तय करना है की आपकी कार्यशैली कैसी है कि आपके ही पार्षद परिषद की बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं। अध्यक्ष उर्मिला कटारे की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि आपको जब कुछ करना ही नहीं है आपकी सोच दूसरी ओर है तो पार्षद यहां आकर करेंगे क्या।





Body:अध्यक्ष ने कही ये बात

इस पूरे मामले पर नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कहा कि आज परिषद की बड़ी ही अहम बैठक बजट को लेकर थी, लेकिन कोरम के अभाव में मीटिंग स्थगित करना पड़ा। जब उनसे पूंछा गया कि आपके दल के ही बीजेपी के ही पार्षद नहीं पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी कांग्रेस नहीं होता है, कोरम पूरा होने के ऊपर होता है। अध्यक्ष ने आगे ये भी कहा कि ये सही है कि बीजेपी के पार्षद नहीं थे, हमारे सभापति महेश भागदेव बस थे।
अब ये बैठक कल होगी, क्योंकि शासन के निर्देश भी हैं कि बजट भी कल की ही तारीख में अपलोड होना चाहिये।

गौरतलब है कि आज परिषद की बैठक होनी थी, बजट पास होना था, बजट किसी भी विकास कार्य के लिए जरूरी होता है जब बजट ही पास नहीं होगा तो पैसा कहां से आएगा, ऐसे अहम बैठक में एक साथ सत्ता पक्ष के ही मतलब अध्यक्ष के दल के ही पार्षद एक साथ शामिल न हों तो कई सवाल खड़े होते है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.