शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिंमाद्री सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस की प्रमिला सिंह को हराया है. हिंमाद्री सिंह की जीत से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
शहडोल सीट पर बीजेपी की हिंमाद्री सिंह का मुकाबला कांग्रेस की प्रमिला सिंह से था. बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काटकर हिमाद्री सिंह पर भरोसा जताया था.
शहडोल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी. 2014 में भी बीजेपी ने इस सीट पर बढ़ी जीत दर्ज की थी.