शहडोल। जिले के पिपरिया ग्राम पंचायत की रहने वाली बैगा आदिवासी महिलाएं आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ दिए नहीं मिलने का आरोप लगाया है, प्रदेश सरकार की तरफ से इन महिलाओं को पोषक सहायता राशि दी जाती है, इन महिलाओं का आरोप है, कि उन्हें पहली किश्त के रूप में एक हजार रुपए दिए गए, फिर कागज में कमी होने की बात कह राशि रोक दी गई. इन महिलाओं ने अधिकारियों से ये सवाल भी पूछा है कि, अगर उनके आवेदन में कमी थी तो पहली किश्व कैसे जारी कर दी गई.
इन बैगा महिलाओं ने अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.