शहडोल। शहर में 32 वां सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, जिसके तहत सोमवार को जिला मुख्यालय में ऑटो रैली निकाली गई. इस रैली में करीब 100 ऑटो चालक शामिल हुए, जहां लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक करने वाली इस ऑटो रैली को ASP मुकेश वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
निकाली गई ऑटो रैली
जयस्तंभ चौक से नए बस स्टैंड तक विशाल ऑटो रैली निकाली गई. ऑटो रैली जिला मुख्यालय के कई गलियों से होकर गुजरी. ऑटो रैली के रवाना होने से पहले सभी ऑटो मालिकों और ड्राइवर्स को यातायात DSP अखिलेश तिवारी ने पहले ऑटो चालकों को खुद सड़क सुरक्षा और जागरूकता को लेकर समझाइश दी. फिर उसके बाद ऑटो रैली का आयोजन किया गया.
यातायात नियमों की अनदेखी पर चालानी कार्रवाई
ASP मुकेश वैश्य ने बताया की 32वें यतायात सड़क सुरक्षा माह के तहत ऑटो रैली निकाली जा रही है. इस ऑटो रैली में शहर के करीब 100 से ज्यादा ऑटो चालक शामिल हैं. ट्रेफिक के जरिए उनके ऑटो में जन जागरूकता वाले बैनर लगाए गए हैं.