ETV Bharat / state

यूनिवर्सिटी में फिर से की जाए एडमिशन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल

यूनिवर्सिटी में फिर से एडमिशन प्रकिया शुरू करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा है.

Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad submitted memorandum
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:17 PM IST

शहडोल। यूनिवर्सिटी में फिर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल इकाई ने विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित शम्भूनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि, 'शहडोल केन्द्र के अंतर्गत एक मात्र कॉमन कैम्पस है. इसलिए छात्रों के पास किसी दूसरे संस्थान में पढ़ने का कोई विकल्प नहीं है. साथ ही ऐसी विषम परिस्थिति में छात्र-छात्राएं बाहर जाकर अध्ययन करने में भी सक्षम नहीं हैं. जो छात्र कहीं भी एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं, वह बेहद परेशान हैं.'

विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रकिया को अभी तक दो चरण में सम्पन्न कर दिया गया है, लेकिन अनेक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो विभिन्न कारणों की वजह से अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भी छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अनेक छात्र-छात्राएं अभी तक प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं.

कुलपति को ज्ञापन सौंपते वक्त अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद ने मांग की है कि, छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में सीटें बढ़ाई जाए. इसके अलावा प्रवेश के लिए तृतीय चरण आरम्भ कराया जाए, जिससे छात्र सरलता से प्रवेश ले सकें. इस दौरान अखिल भारतीय परिषद ने मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

शहडोल। यूनिवर्सिटी में फिर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल इकाई ने विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित शम्भूनाथ शुक्ल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष उत्कर्ष द्विवेदी ने बताया कि, 'शहडोल केन्द्र के अंतर्गत एक मात्र कॉमन कैम्पस है. इसलिए छात्रों के पास किसी दूसरे संस्थान में पढ़ने का कोई विकल्प नहीं है. साथ ही ऐसी विषम परिस्थिति में छात्र-छात्राएं बाहर जाकर अध्ययन करने में भी सक्षम नहीं हैं. जो छात्र कहीं भी एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं, वह बेहद परेशान हैं.'

विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रकिया को अभी तक दो चरण में सम्पन्न कर दिया गया है, लेकिन अनेक छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जो विभिन्न कारणों की वजह से अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं. सिर्फ इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भी छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते अनेक छात्र-छात्राएं अभी तक प्रवेश प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं.

कुलपति को ज्ञापन सौंपते वक्त अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद ने मांग की है कि, छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में सीटें बढ़ाई जाए. इसके अलावा प्रवेश के लिए तृतीय चरण आरम्भ कराया जाए, जिससे छात्र सरलता से प्रवेश ले सकें. इस दौरान अखिल भारतीय परिषद ने मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.