शहडोल। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए जिले में भी विशेष सावधानी बरती जा रही है, शहरों से लॉकडाउन को लेकर तरह तरह की खबरें आप देखते ही रहते हैं लेकिन आज हम गांव की कुछ ऐसी तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के प्रति लोगों के अवेयरनेस को दिखाती हैं.
लॉकडाउन का पालन ग्रामीण अंचलों में हो रहा है आखिर कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोग जागरूक होते जा रहे हैं. कुछ किराना दुकानदारों ने तो अपनी दुकान के सामने रस्सी ही लगा दी है और फिर सामने शटर में डंडा भी लगा रखा है ताकि कोई घुस ना पाए. एक अंदर से सामान देता है दूसरा बाहर खड़ा होकर मास्क लगाकर सामान देता है. कोशिश रहती है सोशल डिस्टेंस बराबर मेंटेन होता रहे. इस गांव के लगभग हर दुकान में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं.
जिस गांव में सुबह से शाम तक चहल पहल देखने को मिलती थी उसी गांव में अब सन्नाटा पसरा रहता है, गांवों में घर के बाहर लोगों का जमावड़ा नहीं लगता, कोई किसी काम से बाहर भी निकलता है तो यहां के युवा सोशल डिस्टेंस को लेकर हर वक़्त लोगों को अवेयर करते रहते हैं.