शहडोल। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 32 लोगों पर धारा 188 के तहत एक्शन लिया गया है. पिछले तीन दिनों में लगभग 32 मामले दर्ज किए हैं. ये पूरी कवायद इसलिए है क्योंकि सभी लोग सुरक्षित रहें सब के सहयोग से ही ये संभव है. कभी-कभी हमें सख्त होना पड़ता है, हमारी कोशिश यही है कि हम पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करें.
एसपी सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल के मुताबिक पिछले तीन दिन में नियम का उल्लंघन करने वाले 32 लोगों पर धारा 188 के तहत एक्शन लिया गया है. एक्शन मोड पर पुलिस केंन्द्र सरकार ने साफ कर दिया है कि जिले में लॉकडाउन पालन कराने की जिम्मेदारी कलेक्टर और एसपी की है. ऐसे में पुलिस भी अब सख्त है और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को समझाइश तो दे ही रही है पेट्रोलिंग भी कर रही है. लोगों को अवेयर भी करा रही है, साथ ही अपने-अपने घरों में रहने के लिए भी कह रही है. शहर से लेकर गांव गांव तक पुलिस एक्शन मोड पर है, जिससे लोग अपने घरों पर रहें लेकिन फिर भी अगर जो लोग नहीं मानते हैं उनके खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेने के मूड में हैं.
सीसीटीवी से नजर रखने की तैयारी
इतना ही नहीं लॉकडाउन के समय बेवजह घूमने वालों पर पुलिस लगातार अपनी पैनी नजर तो बनाए हुए ही है. लेकिन जो लोग शहरों की अनावश्यक तफरी काटते हैं उनके खिलाफ अब शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा. एक साथ कई लोकेशन पर घूमतें पाए जाने वाले लोगों पर एक्शन लिया जाएगा.