शहडोल। जिले की सोन नदी पर बने बाणसागर पुल से एक कोयले से भरा ट्रक 100 फीट नीचे जा गिरा. इस हादसे में चालक समेत एक और अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को निकालने की कोशिश में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक देवलोंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बने सोन नदी बाणसागर पुल से देर रात एक कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर रैलिंग तोड़ते हुए करीब 100 फीट नीचे जा गिरा. बताया जा रहा है कि पुल पर बनी सड़क पर हुए गड्ढों के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ा और ट्रक पुल के नीचे जा गिरा.
बताया जा रहा है कि ट्रक शहडोल से रीवा इलाहाबाद की ओर कोयले लेकर जा रहा था. ट्रक के पुल से नीचे गिरते ही वहां ढेर लग गया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के पास फैले कोयले को हटाने की कोशिश कर रही है.