ETV Bharat / state

शहडोल जिले में एक बार फिर फूटा कोरोना बम, एक साथ 9 लोग कोरोना पॉजिटिव - Corona patient in Shahdol

शहडोल जिले में शनिवार सुबह कोरोना विस्फोट हुआ. जिसमें 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि जिले में शुक्रवार शाम ही 13 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे थे, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली थी, वहीं आज सुबह पॉजटिव पाए गए इन मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है.

shahdol
shahdol
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 3:21 PM IST

शहडोल। जिले में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है और एक साथ 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शुक्रवार की शाम को 13 लोग ठीक होकर कोरोना से जंग जीतकर अपने घर गए थे और शहडोल जिले को राहत की खबर मिली थी. लेकिन शनिवार को सुबह आई रिपोर्ट में एक बार फिर से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल गए, जिसके बाद से जिले में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. लोगों में डर का माहौल है.

एक साथ 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को जब 13 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौटे तो लोगों में खुशी का माहौल था, लोगों ने राहत की सांस ली थी कि शहडोल कोरोना मुक्त होने की दिशा में एक बार फिर से आगे बढ़ रहा है, लेकिन सुबह होते ही जब फिर से रिपोर्ट आई तो 9 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया.

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सिंहपुर गांव का एक युवक कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकला था जो बिहार के पटना से आया था, जिसके बाद उसके परिवार वालों का भी सैंपल जांच के लिए गए था, जिसमें युवक के पिता, पत्नी और उसके दो बच्चों की रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आ गई है. इसके साथ ही सिंहपुर गांव में अब पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

इसके अलावा जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम छतवई और नवलपुर में बाहर से आए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, छतवई में एक युवक हैदराबाद से आया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, वही नवलपुर में दो व्यक्ति आए थे जिसमें एक मुंबई और एक अहमदाबाद से आया था उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा जिला मुख्यालय में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है.

गौरतलब है एक बार फिर से जिले में कोरोना बम फूट चुका है ऐसे में लोगों को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है, एहतियात बरतने की जरूरत है और कोरोना से बचाव के लिए जो प्री-कॉशन बताए बताए जा रहे हैं उसे अपनाने की जरूरत है. इसके साथ ही जिले में अब एक बार फिर से 20 एक्टिव मरीज हो चुके हैं और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या टोटल 64 हो चुकी है.

शहडोल। जिले में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है और एक साथ 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शुक्रवार की शाम को 13 लोग ठीक होकर कोरोना से जंग जीतकर अपने घर गए थे और शहडोल जिले को राहत की खबर मिली थी. लेकिन शनिवार को सुबह आई रिपोर्ट में एक बार फिर से 9 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल गए, जिसके बाद से जिले में एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. लोगों में डर का माहौल है.

एक साथ 9 लोग कोरोना पॉजिटिव

शुक्रवार को जब 13 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस लौटे तो लोगों में खुशी का माहौल था, लोगों ने राहत की सांस ली थी कि शहडोल कोरोना मुक्त होने की दिशा में एक बार फिर से आगे बढ़ रहा है, लेकिन सुबह होते ही जब फिर से रिपोर्ट आई तो 9 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया.

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर सिंहपुर गांव का एक युवक कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकला था जो बिहार के पटना से आया था, जिसके बाद उसके परिवार वालों का भी सैंपल जांच के लिए गए था, जिसमें युवक के पिता, पत्नी और उसके दो बच्चों की रिपोर्ट आज सुबह पॉजिटिव आ गई है. इसके साथ ही सिंहपुर गांव में अब पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं.

इसके अलावा जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम छतवई और नवलपुर में बाहर से आए लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, छतवई में एक युवक हैदराबाद से आया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, वही नवलपुर में दो व्यक्ति आए थे जिसमें एक मुंबई और एक अहमदाबाद से आया था उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा जिला मुख्यालय में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है.

गौरतलब है एक बार फिर से जिले में कोरोना बम फूट चुका है ऐसे में लोगों को बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है, एहतियात बरतने की जरूरत है और कोरोना से बचाव के लिए जो प्री-कॉशन बताए बताए जा रहे हैं उसे अपनाने की जरूरत है. इसके साथ ही जिले में अब एक बार फिर से 20 एक्टिव मरीज हो चुके हैं और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या टोटल 64 हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.