शहडोल। जिले में सोमवार देर रात आई कोविड रिपोर्ट में 83 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1061 हो गई है. वहीं 41 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर को वापस लौटे हैं. रविवार को भी जिले में 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.
शहडोल में कोरोना विस्फोट
- जिले में 83 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1061 हो गई है.
- 668 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
- फिलहाल जिले में कोरोना के 379 एक्टिव केस हैं.
- कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में लगातार दो दिनों से इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज पाए जाने की वजह से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ विभाग भी पूरी मुस्तैदी के साथ कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है.