शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते रविवार को एक बार फिर से कोरोना के 8 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. सभी मरीज अलग-अलग जगह के सामने आए हैं. स्वास्थ विभाग का अमला एक्टिव हुआ और सभी मरीजों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. वहीं एक अच्छी खबर भी सामने आई, 11 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमण से पहली मौत भी हुई है. इसके अलावा बीते रविवार को भेजे गए सैंपल में 218 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है.
कोरोना से जिले में पहली मौत
शहडोल के लिए एक बुरी खबर यह भी है, कोरोना वायरस की वजह से जिले में पहली मौत हो गई. रविवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में एक मरीज लाया गया, हालांकि इस मरीज को इलाज के लिए उनके परिजन लेकर आए थे. लेकिन जब डॉक्टर ने उसे देखा तो उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन से बुखार आ रहा था. मृतक के सैंपल लिए गए, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिले में यह पहला मरीज है, जिसकी कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है. बता दें जिस व्यक्ति की मौत हुई है वो पुरानी बस्ती का 50 साल का अधेड़ है, जो रेलवे के गैंगमैन के पद पर पदस्थ था.
11 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
कोरोना वायरस के कहर के बीच बीते रविवार को एक अच्छी खबर भी सामने आई, जहां शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 11 मरीज ठीक हो गए और उन्हें जरूरी परामर्श देकर 7 दिन के लिए घर में ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है.
बीते रविवार को जिले में 65 कोरोना सैंपल लिए गए हैं. अब तक 7205 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से अब तक 217 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 109 कोरोना वायरस के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 108 कोरोना पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज शहडोल में एडमिट हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. जिले में अभी तक 158 एक्टिव कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे, जिनमें 48 मुक्त कर दिए गए हैं और 110 अभी भी क्रियाशील हैं.