शहडोल। जैतपुर फॉरेस्ट के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलैया कुंड के ग्राम करहीटोला और झिरिया गांव में वन्य प्राणियों का आतंक देखने को मिला है. यहां पिछले चार दिनों में छह मवेशियों का शिकार हो चुका है, जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. अभी सबके मन में केवल यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा कौन सा बड़ा वन्य प्राणी है, जो गांव के मवेशियों को एक के बाद एक अपना शिकार बना रहा है.
चार दिन में छह मवेशियों का शिकार
जंगली जानवरों ने पिछले चार दिन में चार बैल और दो गायों का शिकार किया है. किसी भी ग्रामीण ने अभी तक ये नहीं देखा कि वो कौन सा वन्य प्राणी है. इसके बाद कयासों का बाजार गर्म है. जिस तरह से एक के बाद एक वन्य प्राणियों का शिकार हुआ है उससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अनुमान लगा रहे हैं कि तेंदुआ या फिर बाघ ही इन मवेशियों का शिकार कर रहा है जिसे लेकर वो और ज्यादा दहशत में है.
लोगों में दहशत का माहौल है
झिरिया निवासी सिरपाल पाव के दो बैल और दो गाय का शिकार किसी वन्य प्राणी ने कर लिया है, बताया जा रहा है कि करहीटोला के नंदौया पाव के दो बैलों का भी शिकार किया गया है. इनके शिकार रात में किए गए हैं जिसके बाद क्षेत्र में दहशत है.
ये भी पढ़ें: MP में बढ़ रहा बाघों का कुनबा, 2 साल में बढ़े 100 टाइगर
जैतपुर रेंजर सलीम खान का कहना है कि ये काम तेंदुआ या फिर लकड़बग्घा जैसे वन्य प्राणी भी कर सकते हैं, लेकिन गांव वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं है. इसकी जांच वन विभाग कर रही है.