शहडोल। जिले में सोमवार को 46 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, जबकि 33 नए मरीज भी मिले हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. हालांकि, पहली बार इतनी संख्या में एक साथ कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद कहा जा सकता है कि शहडोल का रिकवरी रेट अच्छा है.
शहडोल में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 380 है, वहीं 46 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अबतक 224 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. इसके साथ ही 33 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 154 हो गई है, इन सभी मरीजों का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं 2 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं.