ETV Bharat / state

शहडोलः पीठासीन अधिकारी की बड़ी लापरवाही, 30 लोग मतदान करने से रोका - blo list

बूथ क्रमांक 126,127 में परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते पीठासीन अधिकारी ने करीब 30 मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया. जिसके चलते गांव के कई मतदाताओं को को बिना वोट डाले ही वापस घर जाना पड़ा.

पीठासीन
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 6:34 PM IST

शहडोल। बूथ क्रमांक 126,127 27 में परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते पीठासीन अधिकारी ने करीब 30 मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया. जिसके चलते गांव के कई मतदाताओं को को बिना वोट डाले ही वापस घर जाना पड़ा.

पीठासीन की लापरवाही


कई लोगों के विरोध करने के बाद आखिर में केवल एक मतदाता ने मतदान किया, जो कि पीठासीन अधिकारी के मुताबिक नियम के खिलाफ था. लिखित और पुख्ता जवाब मांगे जाने के बाद पीठासीन अधिकारी ने विनोद कुमार गुप्ता का मतदान कराया.


पीठासीन अधिकारी ने 30 लोगों को लेकर कहा था कि परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते ये लोग वोट नहीं डाल सकते. वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद इन्हें वोट नहीं देने दिया. वहीं विरोध होने के बाद पीठासीन ने एक ही शक्स की वोटिंग करवाई. बाकी 29 लोगों को वापस लौटना पड़ा.

शहडोल। बूथ क्रमांक 126,127 27 में परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते पीठासीन अधिकारी ने करीब 30 मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया. जिसके चलते गांव के कई मतदाताओं को को बिना वोट डाले ही वापस घर जाना पड़ा.

पीठासीन की लापरवाही


कई लोगों के विरोध करने के बाद आखिर में केवल एक मतदाता ने मतदान किया, जो कि पीठासीन अधिकारी के मुताबिक नियम के खिलाफ था. लिखित और पुख्ता जवाब मांगे जाने के बाद पीठासीन अधिकारी ने विनोद कुमार गुप्ता का मतदान कराया.


पीठासीन अधिकारी ने 30 लोगों को लेकर कहा था कि परिवर्तन सूची में नाम होने के चलते ये लोग वोट नहीं डाल सकते. वोटर लिस्ट में नाम होने के बावजूद इन्हें वोट नहीं देने दिया. वहीं विरोध होने के बाद पीठासीन ने एक ही शक्स की वोटिंग करवाई. बाकी 29 लोगों को वापस लौटना पड़ा.

Intro:शहडोल जिले के व्यवहारी ब्लॉक ग्राम पंचायत पपरेडी बूथ क्रमांक 126 एवं 127Body:मतदाता विनोद गुप्ता एवं अन्य 30 मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी के द्वारा चुनाव में बाधा उत्पन्न करते हुए वोटर लिस्ट एवं विलो सूची को गलत बताया जिससे गांव के अत्यधिक मतदाताओं को बिना वोट डाले ही वापस घर जाना पड़ा साथी जितने भी मतदाताओं का परिवर्तन सूची में नाम है उन सभी का वोट नहीं कराया गया एवं विरोध की दशा उत्पन्न होते ही अंततः ब्यूरो के कई बार विरोध करने के बाद एक व्यक्ति का वोट कराया गया जो पहले नियम के खिलाफ था पीठासीन के द्वारा बताया गया थाConclusion:जब उनसे इसकी लिखित एवं पुख्ता जवाब मांगा गया तब पीठासीन अधिकारी द्वारा बातों को वह लाते हुए विनोद कुमार गुप्ता का मतदान कराया जिन को पहले बताया गया था यह वोट नहीं डाल सकते इनका परिवर्तन सूची में नाम है जबकि इन्हें वोटर लिस्ट में नाम है BLO की लिस्ट में नाम है अंतर ग्रामीण विरोध होने के बाद उन्हें एक ही व्यक्ति का वोटिंग करवाई बाकी 29 व्यक्ति वापसी जा चुके थे जो कि मजदूर थे वह अपने मजदूरी करने के
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.