शहडोल। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर शहडोल में धीरे-धीरे हालत चिंताजनक होती जा रही है. 22 जनवरी शनिवार को सबसे ज्यादा एक दिन में 209 नए मरीज मिले हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 832 पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने 22 जनवरी की शाम 6:00 बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया था, जिसमें 1,302 लोगों के सैम्पल लिए गए, इसके साथ ही 1,245 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई. उसमें से 209 लोग कोरोना संक्रमित मरीज (209 new corona infected found in Shahdol) मिले हैं.
शहडोल में कोरोना मरीजों की संख्या शहर में अब तक 78 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 832 हो गई है, जिसमें से 832 मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे हैं. जबकि 2 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. राहत की बात ये है कि अभी तक जितने भी कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं, उनमें बहुत हल्के लक्षण मिल रहे हैं, जिसके चलते होम आइसोलेशन में ही वह ठीक हो जा रहे हैं. (MP corona third wave)
पहली-दूसरी से ज्यादा घातक कोरोना की तीसरी लहर! ओमीक्रॉन BA.2 ने भी बढाई चिंता, चपेट में भारत सहित 40 देशकोरोना प्रोटोकॉल का सही से करें पालनशहडोल को कोरोना ने अपनी चपेट में ले रखा है. (Shahdol corona active case) हर नए दिन के साथ ही संक्रमण के केसेज बढ़ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि अब शहरी मुख्यालय ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी मरीज मिलने लगे हैं. वहीं कोरोना को लेकर ज्यादातर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कई लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. जिसकी वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.