शहडोल। मध्य प्रदेश में जहां एक तरफ कोरोना के केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं शहडोल में भी पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 167 हो गई है. जबकि इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों की जान भी जा चुकी है. हालांकि राहत भरी खबर ये भी है कि पहली बार जिले में 165 मरीज संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
24 घंटे में 5 कोरोना मरीजों की मौत
चिंता की बात यह है कि जिले में कोरोना से मरने वालो की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार अपने बुलेटिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या का जिक्र करते हुए बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
जिले में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के केस
पिछले 24 घंटों में अब तक जिले में कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार जा चुकी है. जिले में अब तक कुल 5,146 कोरोना के केस सामने आएं हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 3,759 है. हालिया आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,327 है. सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार अपनी हेल्थ बुलेटिन में जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या का जिक्र किया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से कुल 5 मरीजों ने दम तोड़ा है. वहीं जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 हो गई है.
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर, यहां होगा फ्री इलाज
संक्रमित मामलों का आंकड़ा 22.6 प्रतिशत
गौर करें तो शहडोल जिले में कोविड-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोरोना से संक्रमित होने वालों का प्रतिशत 22.6 फीसदी है, वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या यानी रिकवरी रेट 75 फीसदी हो चुका है.