शहडोल। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग की नींद उड़ा रखी है. इसी कड़ी में शहडोल की जिला जेल में 14 महिला कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
एक साथ 14 कैदी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जेल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह, जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि जिला जेल शहडोल में कोरोना का संक्रमण नहीं फैला है, ये बाहर से आए हुए कैदी हैं इस दौरान कलेक्टर ने कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने कहा कि जिला जेल शहडोल में सिंगरौली से 22 कैदी अभी हाल ही में ट्रांसफर किए गए थे.
सिंगरौली जेल में कोरोना का काफी ज्यादा संक्रमण था, वहां 36 से 37 कैदी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. कलेक्टर सिंगरौली ने अनुरोध किया था इनको यहां भेजा जा रहा है और वहां पहुंचते ही टेस्टिंग करा दी जाए. फिर मेडिकल कॉलेज में इनकी सैंपलिंग की गई. जिनमें 22 में से 14 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानिए अब किनका होगा कोरोना टेस्ट
शहडोल कलेक्टर ने कहा है कि जिला जेल के सारे बंदियों का कोरोना टेस्ट नहीं होगा, चूंकी जो महिला कैदी ट्रांसफर होकर आई हैं और जो महिला बैरक है. जिसमें 14 लोग पॉजिटिव हैं और 8 लोग नेगेटिव हैं, 8 लोगों के सैंपल फिर से लिए जाएंगे. जैसे ही उनके पांच दिन पूरे हो जाएंगे, फिर से सैंपल लेंगे और उनके वार्ड के सामने जो महिला प्रहरी हैं उनका भी कोरोना टेस्ट करेंगे और डॉक्टर को भी बताया गया है कि अगर किसी को कोई भी दिक्कत होती है तो तुरंत ही उन्हें जांच कराकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाए.