शहडोल। शहडोल मे वोटिंग को लेकर लोग जहां सुबह लाइन में लगे दिखे तो वहीं तेज गर्मी में भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. युवा तो युवा 100 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की.
शहडोल में 103 साल की एक बुजुर्ग महिला श्यामा बाई ने भी मतदान किया. श्यामाबाई ने वोटिंग के बाद अंगूठे में लगी स्याही दिखाते हुए दूसरे लोगों से भी वोट करने की अपील की.
लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए लोगों में गजब का उत्साह रहा. चिलचिलाती धूप में भी लोग घरों से बाहर निकले और पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोटिंग की.