सिवनी। जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. जिसमें एक 20 वर्षीय युवती की जान चली गई. युवती की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. हालांकि बाद में प्रबंधन और कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया है.
दरअसल बीते दिन एक 20 वर्षीय युवती को पेट दर्द की शिकायत के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के नाम पर खानापूर्ति की जा रही थी. परिजनों के बार बार आग्रह करने के बाध भी किसी डॉक्टर या नर्स ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते युवती ने दम तोड़ दिया.
मामले में युवती के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने युवती की मौत का जिम्मेदार डॉक्टरों और नर्सों को ठहराया. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस ने मिलकर परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद मामला शांत हो गया है.