सिवनी। कोरोना महामारी के चलते इस समय सभी का ध्यान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर है. वहीं इसकी फायदा दूसरे विभाग के कर्मचारी उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले की लखनादौन तहसील के धूमा से सामने आया है. यहां धूमा गेहूं खरीदी केंद्र के प्रभारी और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक की मिलीभगत देखने को मिली. यहां किसानों से खरीदे गए गेहूं में ज्यादा तुलाई की जा रही है. और बाद में यह गेहूं निकाल लिया जाता है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
गेहूं निकालते वीडियो आया सामने
धूमा गेहूं खरीदी केंद्र का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ महिलाएं और पुरुष, तोल की जा चुकी गेहूं की बोरियों से गेहूं निकालते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है.
सिवनी में केंद्र प्रभारी की लापरवाही से भीगा करीब 4000 क्विंटल गेहूं
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नेहा श्रीवास्तव ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने लिखित आवेदन देकर धूमा थाना प्रभारी से FIR दर्ज करने की भी मांग की है. वहीं दूसरी तरफ मामले पर समिति प्रबंधक कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.