ETV Bharat / state

वैन गंगा का जलस्तर बढ़ने से खतरे में भीमगढ़ बांध, खोले गये दो गेट

सिवनी में वैन गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध भीमगढ़ का जलस्तर बढ़ने उसके 2 गेट खोले गए.

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 5:56 PM IST

वैन गंगा का जलस्तर बढ़ने से खतरे में भीमगढ़ बांध

सिवनी। बारिश के बाद वैन गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध भीमगढ़ का जलस्तर अचानक बढ़ गया. बांध का जलस्तर 518 मीटर तक पहुंच चुका है. जलस्तर को सन्तुलिन करने के लिए आज बांध के 2 गेट खोल दिये गए हैं और 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

वैन गंगा का जलस्तर बढ़ने से खतरे में भीमगढ़ बांध


भीमगढ़ बांध के नजदीकी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि तीन साल बाद इलाके में अच्छी बारिश होने से भीमगढ़ बांध के गेट खोले गए हैं. बांध के गेट खुलने का विहंगम नजारा देखने के लिए आस पास से लोग वहां पहुंच रहे हैं.


सिवनी के भीमगढ़ में एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के दो गेट खोले गये हैं. बांध की जलभराव क्षमता 518 मीटर तक है, लेकिन तेज बारिश होने के चलते इसका जलभराव 518.9 तक पहुंच गया था, जिसके चलते 10 में से 2 गेटों को खोलना पड़ा है.

सिवनी। बारिश के बाद वैन गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध भीमगढ़ का जलस्तर अचानक बढ़ गया. बांध का जलस्तर 518 मीटर तक पहुंच चुका है. जलस्तर को सन्तुलिन करने के लिए आज बांध के 2 गेट खोल दिये गए हैं और 5000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.

वैन गंगा का जलस्तर बढ़ने से खतरे में भीमगढ़ बांध


भीमगढ़ बांध के नजदीकी गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि तीन साल बाद इलाके में अच्छी बारिश होने से भीमगढ़ बांध के गेट खोले गए हैं. बांध के गेट खुलने का विहंगम नजारा देखने के लिए आस पास से लोग वहां पहुंच रहे हैं.


सिवनी के भीमगढ़ में एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के दो गेट खोले गये हैं. बांध की जलभराव क्षमता 518 मीटर तक है, लेकिन तेज बारिश होने के चलते इसका जलभराव 518.9 तक पहुंच गया था, जिसके चलते 10 में से 2 गेटों को खोलना पड़ा है.

Intro:भीमगढ़ बांध के दो गेट खोले गए,
बारिश के बाद एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध का बड़ा जल स्तर,
518 मीटर पहुंचा जल स्तर,
दो गेट से 5000 क्यू सेक पानी छोड़ा गया,
नजदीकी गांवो में जारी किया गया अलर्ट,Body:सिवनी:-
सिवनी में बारिश के बाद वैन गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध भीमगढ़ का जल स्तर अचानक बढ़ गया है। अपनी क्षमता के अनुसार बांध का जल स्तर 518 मीटर पहुँच चुका है। बांध का जल स्तर को सन्तुलन में रखने के लिए आज बाँध के 2 गेट खोले गए है। और 5000 क्यू सेक पानी छोड़ा गया है। साथ ही बांध के नजदीकी गांवों में अलर्ट जारी किया गया। बता दे तीन साल बाद इलाके में अच्छी बारिश के बाद भीमगढ़ बांध का इतना जल स्तर बड़ा है। और तीन साल बाद आज गेट खोले गए है। बांध के गेट खुलने का विहंगम नजारा देखने के लिए आस पास से कई लोग यंहा पहुंचे।
Conclusion:2 स्क्रिप्ट:-
सिवनी के भीमगढ़ मैं एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के 2 गेट खोलें गये विगत 3 वर्षों से इस डैम के गेट पर अल्प वर्षा के कारण नहीं खुल पाए थे परंतु इस वर्ष औसत वर्षा अच्छी होने के कारण डैम के 10 में से 2 गेटों को खोला गया डैम की भराव क्षमता 518 मीटर तक है किंतु तेज बारिश होने के चलते इसका जलभराव 518.9 तक पहुंच गया था जिससे इसकी 10 में से 2 गेटों को खोलना पड़ा अगस्त माह में निरंतर जारी भारी बारिश के बाद आज 31 अगस्त को भीमगढ़ बांध का जलस्तर जैसे ही 518.9 पर पहुचा बांध के 10 में से 2 गेट खोले गये हे, पिछले 3 वर्षों में पहली बार गेट खोलने की नोबत आई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.