सिवनी। मध्यप्रदेश में सरकार भले ही भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कर रही हो, लेकिन पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे इसलिए कहा जा रहा है क्योकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी रिश्वत लेते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह पुलिसकर्मी सिवनी के घंसौर थाना में पदस्थ है.
घंसौर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शेख अहमद कुरैशी का एक होटल में बैठकर पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जाता है कि तुमड़ीपार गांव के प्रवासी मजदूरों को वेतन दिलाने के एवज में प्रधान आरक्षक ने पैसे लिए है. मामला सामने आने के बाद एसडीओपी अनिल कुमार मंडराह ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात की है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता