सिवनी। जिले में बीते 10 अगस्त को दो बहनों की लाश कुएं में मिली थी, जिस पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था. जिस पर मृत लड़कियों के पिता ने जबलपुर आईजी से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दुष्कर्म और हत्या के मामले को आत्महत्या मानकर आरोपियों को बचा रही है.
पीड़ित पिता लगातार पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबलपुर आईजी ऑफिस में पीड़ित पिता ने अपनी बेटियों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. 10 अगस्त को उनकी दोनों बेटियों की लाश गांव के ही कुएं में मिली थी.
पीड़ित पिता का आरोप है कि गांव के ही तीन लड़कों ने दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया और उनके हाथ बांधकर कुएं में फेंक दिया. पीड़ित पिता ने जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. पिता ने कहा कि इस पूरी घटना को उनकी मां ने अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा है, इसके बाद भी पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़े- दो सगी बहनों की कुएं में मिली लाश को पुलिस मान रही आत्महत्या, परिजन बता रहे हत्या
पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत जबलपुर आईजी से की है. आईजी भगवत सिंह चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह उसकी एक-एक शिकायत की बारीकी से जांच करवाएंगे, अगर पुलिस की तरफ से कोई गड़बड़ी सामने आती है तो पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.