ETV Bharat / state

तीन युवकों ने रेप के बाद दोनों बहनों को कुएं में फेंका, हत्या का मामला दर्ज नहीं करने पर IG से शिकायत - dead body of two sisters found in well

सिवनी जिले में बीते 10 अगस्त को दो बहनों की लाश कुएं में मिली थी, जिसे परिजन गांव के तीन लड़कों पर रेप के बाद हाथ बांधकर कुएं में धकेलना बता रहे हैं, लेकिन पुलिस आत्महत्या मान रही है, जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने आईजी से की है.

Victim's father admitted to IG
पीड़ित पिता ने आईजी से की शियकात
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 7:13 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 7:56 AM IST

सिवनी। जिले में बीते 10 अगस्त को दो बहनों की लाश कुएं में मिली थी, जिस पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था. जिस पर मृत लड़कियों के पिता ने जबलपुर आईजी से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दुष्कर्म और हत्या के मामले को आत्महत्या मानकर आरोपियों को बचा रही है.

पीड़ित पिता ने आईजी से की शियकात

पीड़ित पिता लगातार पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबलपुर आईजी ऑफिस में पीड़ित पिता ने अपनी बेटियों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. 10 अगस्त को उनकी दोनों बेटियों की लाश गांव के ही कुएं में मिली थी.

पीड़ित पिता का आरोप है कि गांव के ही तीन लड़कों ने दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया और उनके हाथ बांधकर कुएं में फेंक दिया. पीड़ित पिता ने जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. पिता ने कहा कि इस पूरी घटना को उनकी मां ने अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा है, इसके बाद भी पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़े- दो सगी बहनों की कुएं में मिली लाश को पुलिस मान रही आत्महत्या, परिजन बता रहे हत्या

पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत जबलपुर आईजी से की है. आईजी भगवत सिंह चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह उसकी एक-एक शिकायत की बारीकी से जांच करवाएंगे, अगर पुलिस की तरफ से कोई गड़बड़ी सामने आती है तो पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

सिवनी। जिले में बीते 10 अगस्त को दो बहनों की लाश कुएं में मिली थी, जिस पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था. जिस पर मृत लड़कियों के पिता ने जबलपुर आईजी से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दुष्कर्म और हत्या के मामले को आत्महत्या मानकर आरोपियों को बचा रही है.

पीड़ित पिता ने आईजी से की शियकात

पीड़ित पिता लगातार पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबलपुर आईजी ऑफिस में पीड़ित पिता ने अपनी बेटियों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है. 10 अगस्त को उनकी दोनों बेटियों की लाश गांव के ही कुएं में मिली थी.

पीड़ित पिता का आरोप है कि गांव के ही तीन लड़कों ने दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया और उनके हाथ बांधकर कुएं में फेंक दिया. पीड़ित पिता ने जब इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. पिता ने कहा कि इस पूरी घटना को उनकी मां ने अपनी आंखों के सामने होते हुए देखा है, इसके बाद भी पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़े- दो सगी बहनों की कुएं में मिली लाश को पुलिस मान रही आत्महत्या, परिजन बता रहे हत्या

पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत जबलपुर आईजी से की है. आईजी भगवत सिंह चौहान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह उसकी एक-एक शिकायत की बारीकी से जांच करवाएंगे, अगर पुलिस की तरफ से कोई गड़बड़ी सामने आती है तो पुलिसवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 26, 2020, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.