सिवनी। ब्रक नहीं लगने से एक ट्रक अनियंत्रत होकर पलट गया, जिसमें ट्रक ड्राइवर और हेल्पर घायल हो गए. ये हादसा लखनादौन थाना क्षेत्र के गणेशगंज के पास मड़ई घाटी के पास हुआ.वहीं हादसे में घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के लिए रेफर कर दिया है.
बता दें कि टैंकर वाले हादसों को अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हो पाए थे कि उसी जगह के पास ट्रक पलट गया. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि कंटेनर जबलपुर से कोल्हापुर जा रहा था इसी दौरान रात में ब्रेक ना लगने के चलते घाटी मोड़ पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घायल ड्राइवर और हेल्पर महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं.