सिवनी। जिले में 11 मार्च की दोपहर बाद बेमौसम बारिश के साथ ही आंधी और तूफान का रौद्र रूप देखने को मिला. इसके साथ ही आकाशीय बिजली ने भी कहर बरपाया.
- आसमान से आई आफत
जिले के लखनादौन विकासखंड के आदेगांव कथाना अंतर्गत जमुआ गांव में गरज चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए. जिनमें से दो लोग गंभीर हैं, जिन्हें शिवनी अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं 10 लोगों को लखनादौन अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
- 12 झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी
वहीं घटना की जानकारी लगते ही डायल 100 और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को लखनादौन अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां पर लखनादौन पुलिस प्रशासन की टीम और तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे.