ETV Bharat / state

बाघिन टी-4 ने एक साथ पांच शावकों को दिया जन्म - कॉलर वाली बाघिन

पाटदेव वाली बाघिन टी-4 ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया हैं, जिसके चलते पार्क प्रबंधन काफी उत्साहित हैं.

Tigress T4 gave birth to five cubs
बाघिन टी-4 ने पांच शावकों को दिया जन्म
author img

By

Published : May 30, 2021, 3:05 PM IST

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में पाटदेव वाली बाघिन टी-4 ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया, जिनकी उम्र लगभग साढ़े पांच माह के करीब बताई जा रही हैं. बाघों की संख्या में वृद्धि के मामले में इससे पहले कॉलर वाली बाघिन सबसे आगे रही हैं, लेकिन अब पांचों शावकों के सामने आने के बाद बाघिन टी-4 पर नजर रखी जा रही हैं.

पाटदेव वाली बाघिन पी-4 कॉलर वाली बाघिन के बाद सबसे अधिक शावकों को जन्म देने का रिकार्ड बना रही हैं, जिसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया. इससे पेंच पार्क प्रबंधन काफी उत्साहित हैं.

ट्रेन के टकराने से शावक की मौत, मौके पर पहुंची वन टीम



बढ़ रहा कुनबा

पेंच पार्क में इस समय वयस्क बाघ 64 हैं, जबकि करीब 30 शावक हैं. वहीं दूसरी ओर बाघिन लंगड़ी ने एक शावक को जन्म दिया, जो इस समय तीन माह का है.

दो बाघिनों का कुनबा

बाघिन टी-4 बाघिन की बात करें, तो अब तक यह 15 शावकों को जन्म दे चुकी हैं. 10 साल की इस बाघिन ने पहली और दूसरी बार 3-3, तीसरी और चौथी बार 2-2 और पांचवी बार 5 शावकों को जन्म दिया हैं. वहीं कॉलर वाली बाघिन के नाम रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसने सबसे ज्यादा शावकों को जन्म दिया हैं. 16 साल की इस बाघिन ने अब तक 29 शावकों को जन्म दिया हैं.

पेंच पार्क की शान कॉलर वाली बाघिन अपने जीवन का पड़ाव पूरा कर चुकी हैं. फिलहाल वह जीवित है.

सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व में पाटदेव वाली बाघिन टी-4 ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया, जिनकी उम्र लगभग साढ़े पांच माह के करीब बताई जा रही हैं. बाघों की संख्या में वृद्धि के मामले में इससे पहले कॉलर वाली बाघिन सबसे आगे रही हैं, लेकिन अब पांचों शावकों के सामने आने के बाद बाघिन टी-4 पर नजर रखी जा रही हैं.

पाटदेव वाली बाघिन पी-4 कॉलर वाली बाघिन के बाद सबसे अधिक शावकों को जन्म देने का रिकार्ड बना रही हैं, जिसने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया. इससे पेंच पार्क प्रबंधन काफी उत्साहित हैं.

ट्रेन के टकराने से शावक की मौत, मौके पर पहुंची वन टीम



बढ़ रहा कुनबा

पेंच पार्क में इस समय वयस्क बाघ 64 हैं, जबकि करीब 30 शावक हैं. वहीं दूसरी ओर बाघिन लंगड़ी ने एक शावक को जन्म दिया, जो इस समय तीन माह का है.

दो बाघिनों का कुनबा

बाघिन टी-4 बाघिन की बात करें, तो अब तक यह 15 शावकों को जन्म दे चुकी हैं. 10 साल की इस बाघिन ने पहली और दूसरी बार 3-3, तीसरी और चौथी बार 2-2 और पांचवी बार 5 शावकों को जन्म दिया हैं. वहीं कॉलर वाली बाघिन के नाम रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसने सबसे ज्यादा शावकों को जन्म दिया हैं. 16 साल की इस बाघिन ने अब तक 29 शावकों को जन्म दिया हैं.

पेंच पार्क की शान कॉलर वाली बाघिन अपने जीवन का पड़ाव पूरा कर चुकी हैं. फिलहाल वह जीवित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.