सिवनी। डुण्डा सिवनी इलाके में बाघ के होने की खबर से लोग दहशत में हैं, वहीं पुलिस और वन विभाग बाघ के तलाश में जुटा है. पुलिस को सूचना मिली कि करीबी नाले के पास से बाघ के दहाड़ने की आवाज आ रही है, जिसके बाद पुलिस और वन स्टाफ वहीं बाघ को खोजने पहुंचा.
लोगों ने बताया कि आवाज नई बन रही कॉलोनी से आ रही थी, जिसके बाद पुलिस वहीं पहुंची तो उसे भी दो बार बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी. लेकिन अंधेरा होने की वजह से बाघ कहीं नजर नहीं आया.
इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गयी, सर्चिंग के बाद भी जब बाघ नहीं मिला तो इस इलाके में रहने वालों को पुलिस और वन विभाग ने बाहर न निकलने की सलाह दी. वहीं वन विभाग के अमले से पद चिंन्ह खोजने और बाघ की सर्चिंग की बात कही गयी है.
बता दें कि सिवनी जिले में इन दिनों बाघ का आतंक है. 4 बाघों के जंगल से निकलने की सूचना मिली थी, इसके बाद एक बाघ का कंकाल मिला था. जबकि एक बाघ को करेंट लगने से मरने की सूचना है. वहीं बाघ के द्वारा एक महिला, एक लड़के और मवेशियों का शिकार भा किया जा चुका है.