सिवनी। जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत घंसौर मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एटीएम से रुपयों की चोरी का प्रयास असफल होने के बाद अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीती रात अज्ञात चोरों ने एटीएम तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, इसकी भनक लगने पर आसपास के लोगों के जागने से अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए.
एटीएम में चोरी की वारदात से घुसे अज्ञात चोरों ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने एटीएम को तोड़ने की कोशिश लेकिन वे सफल नहीं हुए. अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर चार से पांच की संख्या में थे, बीती रात हुई घटना की तफ्तीश पुलिस ने शुरू कर दी है.