ETV Bharat / state

पलक झपकते ही टुकड़ों में बंट गया जिगर का टुकड़ा, टोकरी में समेटा शव - शव

सिवनी में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जिसमें पिता की जरा सी लापरवाही से बेटे के कई टुकड़े हो गए.

the-negligence-of-the-father-led-to-died-his-son-in-pathetic-way-seoni
पलक झपकते ही टुकड़ों में बंट गया जिगर का टुकड़ा
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 2:17 PM IST

सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए. मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा.
शनिवार को कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार ट्रैक्टर वाहन में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था. किसान का बेटा ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था. वाहन चलते समय बालक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा. बालक का शरीर घूमते रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया. कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया. वहीं इस पूरी दर्दनाक घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

नोट- वीडियो वीभत्स होने के चलते नहीं लगाया गया है.

सिवनी। कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए. मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा.
शनिवार को कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार ट्रैक्टर वाहन में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था. किसान का बेटा ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था. वाहन चलते समय बालक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा. बालक का शरीर घूमते रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया. कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया. वहीं इस पूरी दर्दनाक घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

नोट- वीडियो वीभत्स होने के चलते नहीं लगाया गया है.

Intro:रोटावेटर में फंसे 11 वर्षीय बालक की मौत, टोकरी में समेटा शव
Body:सिवनी:-
कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। स्वजन को मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा। शनिवार को कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार चंद्रवंशी ट्रैक्टर वाहन में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था। किसान का बेटा अभय (11) ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था। वाहन चलते समय बालक अभय अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा। बालक का शरीर घूमते रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया। कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों व स्वजन की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया। वही इस पूरी दर्दनाक घटना पर
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.