सिवनी| जिले में स्कूली बच्चों से कृषि कार्य करवाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो लगभग 2 दिन पहले का है. जिसमें स्कूल ड्रेस में बच्चे खेत में मक्का की बोनी करते नजर आ रहे हैं.
ये पूरा मामला केवलारी के माध्यमिक शाला छिंदा का बताया जा रहा है. जहां टीचर पुष्पलता झारिया पदस्थ हैं. जब इनसे मीडिया ने बात करनी चाही तो उन्होंने दबंगई बताते हुए मीडिया को अपने काम करने की बात कह डाली. जब बच्चों से पूछा तो उनका कहना था कि उन्हें पुष्पा मैडम ने ही मक्का लगाने के लिए खेत पहुंचाया है. वहीं जब पूरी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.